छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में दहक उठी मौत की चिता: 2 मासूम बच्चों समेत जिंदा जली मां, जानिए क्यों उठाया ये खौफनाक कदम ?

3 people burnt alive in Narsinghpur: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने दो बच्चों समेत खुद को आग लगा ली। इस घटना में महिला समेत दोनों बच्चों की मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. जांच में जुट गई है।

MP के आशिक का CG में इंतकाम: दुल्हन के LOVER ने दहेज में दिया बम, ब्लास्ट होते ही दूल्हे और भाई की मौत, जानिए कैसे पकड़ा गया कातिल ?

यह पूरी घटना चीचली थाना क्षेत्र के गोलगांव खुर्द गांव की है. जहां महिला ने बच्चों समेत खुद को आग लगा (3 people burnt alive in Narsinghpur) ली, जिससे तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

BJP नेता की हत्या से सनसनी: 7 कातिलों ने बाप-बेटे पर किया हमला, एक मौत और दूसरा घायल, सभी कातिल फरार

3 people burnt alive in Narsinghpur

इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. युवती के पिता ने परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

त्रिशूल से पिता का कत्ल: शराबी बेटे ने मंदिर से निकाला त्रिशूल, फिर जानिए बाप को क्यों मार डाला ?

3 people burnt alive in Narsinghpur

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सुनती पटेल भी वहां पहुंच गई। गाडरवारा सिविल अस्पताल में मृतक के परिजनों से मिले। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button