छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP के आशिक का CG में इंतकाम: दुल्हन के LOVER ने दहेज में दिया बम, ब्लास्ट होते ही दूल्हे और भाई की मौत, जानिए कैसे पकड़ा गया कातिल ?

Home Theater Blast Case In Kawardha: कवर्धा में एक खूनी आशिक ने प्रेमिका के पति को बम से उड़ा दिया. आशिक MP का था और महबूबा CG की थी. शादी से खपा आशिक ने दूल्हे को मौत के तोहफे से ठिकाने लगा दिया. इस वारदात ने इलाके को दहलाकर रख दिया है. ये पूरा मामला कवर्धा के चमारी गांव का है. जहां खून की होली खेली गई है.

दरअसल, रेंगाखार थाना अंतर्गत ग्राम चमारी के एक मकान में नवविवाहित दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई. परिवार के चार लोग घायल हैं. होम थिएटर टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ है. पुलिस ने खुलासा किया है कि ये हादसा नहीं था, बल्कि एक साजिश है. साजिश किसी और ने नहीं रची थी, बल्कि शातिर प्रेमी संजू मरकाम ने अपनी प्रेमिका और उसके पति की हत्या की नीयत से रची थी.

BJP नेता की हत्या से सनसनी: 7 कातिलों ने बाप-बेटे पर किया हमला, एक मौत और दूसरा घायल, सभी कातिल फरार

अपनी प्रेमिका की शादी में तोहफे में बारूद से भरा साउंड सिस्टम दिया था, जो दूल्हे के घर में चालू करते समय ब्लास्ट हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी युवक आरोपी संजू मरकाम गांव छपला जिला बालाघाट मध्य प्रदेश का रहने वाला है. युवती ललिता से प्रेम प्रसंग कर रहा था. इसी बीच दूल्हे हेमेंद्र मेरावी गांव चमारी के साथ प्रेमिका की शादी तय हो गई. कबीरधाम छत्तीसगढ़ को लेकर प्रेमी का अपनी प्रेमिका से विवाद हो गया.

कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी! MLA ने कर्मचारी को जड़े कई तमाचे, भड़क उठा संगठन, देखिए माननीय की करतूत का VIDEO

बाद में विवाह पूर्व प्रेमिका के पति मृतक हेमेंद्र से विवाद हुआ. उसी समय से आरोपी के मन में प्रेमिका और उसके होने वाले पति को नुकसान पहुंचाने की रंजिश थी. तभी उसने साजिश रची. एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से होम थिएटर खरीदा और उसमें विस्फोटक डालकर असेंबल किया. प्रेमिका के घर शादी के तोहफे के तौर पर छोड़ दिया.

BJP विधायक बोले- मैं खुद ठेकेदार, कैसे बंद करुं शराब, शराबबंदी की फरियाद लेकर पहुंची थी महिलाएं, Viral Video

शादी के बाद दहेज के सामान के साथ बारूद से बना साउंड सिस्टम भी दुल्हन की ससुराल पहुंच गया. घरवाले शादी का सामान घर में लगाने लगे. नवविवाहित दूल्हे हेमेंद्र मेरावी और उसके छोटे भाई राजकुमार की चीथड़ों सहित दर्दनाक मौत हो गई.

आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. वह पेशे से एक मैकेनिक है. पूर्व में आरोपी ने खनन क्षेत्र में काम किया था. जहां से उसे विस्फोटक सामग्री का उपयोग करने का अनुभव था. उस अनुभव को इस मामले में इस्तेमाल किया और साजिश की पूरी घटना को अंजाम दिया.

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button