छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

त्रिशूल से पिता का कत्ल: शराबी बेटे ने मंदिर से निकाला त्रिशूल, फिर जानिए बाप को क्यों मार डाला ?

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon murder News) जिले में एक युवक ने अपने पिता की त्रिशूल से वार कर हत्या कर दी. उसने पिता को मार डाला क्योंकि बड़े ने बेटे को शराब पीने से मना किया था। दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। इसके बाद जब वृद्ध ने उसे समझाया तो आरोपी ने मंदिर से त्रिशूल निकाल कर वृद्ध की हत्या कर दी. मामला डोंगरगढ़ (Dongargarh murder News) थाना क्षेत्र का है।

हीरापुर गांव निवासी दुखी राम (61) किसानी का काम करता था। उनका बेटा खेमलाल वर्मा (35) महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी करता था। इसी बीच वह कुछ दिन पहले अपने घर आया हुआ था। खेमलाल शराब का आदी था। नासिक से आने के बाद वह शराब पीकर घर आता था। घर में कई बार बहस कर चुका था।

BJP नेता की हत्या से सनसनी: 7 कातिलों ने बाप-बेटे पर किया हमला, एक मौत और दूसरा घायल, सभी कातिल फरार

बताया जा रहा है कि रविवार की रात दुखी राम गांव के शीतला मंदिर (Sheetla temple) के पास बैठा हुआ था. उसी समय खेमलाल वहां आ गया। यहां आने के बाद उसने शराब के नशे में फिर से मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर दुक्खू राम ने उसे समझाया। कहा शराब मत पियो, ये रोज का झगड़ा ठीक नहीं लगता। यह सुनकर आरोपी भड़क गया।

लोगों ने रोका, पर नहीं रुका

इसके बाद आरोपी मंदिर के अंदर गया और त्रिशूल ले आया। फिर उसने पिता पर त्रिशूल का प्रहार किया। इससे वृद्ध के शरीर से काफी खून बह गया और उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त आसपास कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने आरोपी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना।

राजेंद्रग्राम में मर्डर का खुलासा: उधारी के पैसे मांगने पर युवक की बेरहमी से हत्या, ऐसे खुला राज

आरोपी गिरफ्तार

वहीं किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी थी। इस सूचना के आधार पर डायल 112 की टीम पहुंची। फिर पूरे मामले की जानकारी सामने आई। शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया। आसपास तलाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जानकारी सोमवार शाम को सामने आई है।

Show More
Back to top button