बालाघाट। मप्र के बालाघाट जिला चिकित्सालय में एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. इनमें 3 बेटे और एक बेटी शामिल है. चारों बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. एक साथ मिली चार गुना खुशी से बच्चों से परिवार में खुशी का माहौल है.
दरअसल किरनापुर तहसील के ग्राम जराही निवासी 26 वर्षीय प्रीति नंदलाल मेश्राम ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें तीन लड़के और 1 लड़की शामिल है. चारों बच्चे स्वस्थ्य हैं. यह बालाघाट जिले में अपनी तरह का पहला मामला है.
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय धबड़गांव ने बताया कि महिला प्रीति नंदलाल मेश्राम ने ऑपरेशन से 4 बच्चों को सफलतापूर्वक जन्म दिया है. ट्रामा यूनिट की विशेषज्ञ टीम में शामिल डॉ. रश्मि वाघमारे और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मेश्राम, स्टाफ सिस्टर सरिता मेश्राम और उनकी कुशल टीम ने सफल ऑपरेशन किया.
इस ऑपरेशन से 4 बच्चों ने एक साथ जन्म लिया है. उनमें तीन लड़के और एक लड़की शामिल है. चारों बच्चों को जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है. वर्तमान में सभी चारों बच्चे स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं है.
इस कुशल ऑपरेशन के लिए डॉ मनोज पांडेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला चिकित्सालय की डॉक्टरों की टीम को बधाई दी. सभी को इसी प्रकार मानव सेवा करने के लिए प्रेरित किया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001