जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सड़क हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. वह बकरी को लेने के लिए सड़क के उस किनारे जा रहा था, तभी मौत बनकर पिकअप गाड़ी आ गई. तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा फरसाबहार थाने के मुंडा देह गांव का है.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मुंडा देह निवासी कर्ण राम अपने नाना भिखनु के साथ बकरी चराने गया था. वह अपने नाना के साथ बकरी चरा रहा था. इसी दौरान बकरी सड़क पार कर गई. कर्ण उसी बकरी को लेने के लिए सड़क पार कर रहा था. पीछे से आए एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी.
MP में रेप के बाद घोंटा गला: 6 साल की भतीजी की हत्या के बाद चाचा ने घर में छिपाई लाश, फिर…
पिकअप चालक टक्कर मारकर वाहन लेकर फरार हो गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
जा रहा था अवैध धान
आसपास के लोगों का कहना है कि कार में अवैध धान रहा होगा. इसलिए कार इतनी रफ्तार में थी. क्योंकि दृश्य से पहले एक पुल है। यहां पुलिस का पहरा है. धान खरीद को लेकर पुल पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है.
ऐसे में ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि पिकअप में अवैध धान ले जाया जा रहा था. भागने की हड़बड़ी में उसने बच्चे को चपेट में ले लिया. फिलहाल पुलिस टीम चालक की तलाश कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001