अनूपपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें अनूपपुर जिले के श्रेया चौधरी ने यूपीएससी में 71वीं रैंक हासिल किया है. श्रेया चौथरी बैंक ऑफ इंडियन (पुराना इलाहाबाद बैंक ) के सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार चौधरी की बेटी है. श्रेया ने जिले का नाम रौशन किया है. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
श्रेया चौधरी अनूपपुर जिले के नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 में रहने वाली है. UPSC में 71वीं रैंक हासिल करने पर अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ अपने दोस्त और अन्य लोगों को दिया है. जिन्होंने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया.
श्रेया ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी कानपुर से की है. उसने ऑनलाइन कोर्स भी पूरा किया. उन्होंने शिक्षा जगत में आगे बढ़ रहे छात्रों से अपील की है कि अगर वे मेहनत करते रहें तो निराश न हों. उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम में टॉप-4 में लड़कियां ही शामिल हैं. पहला स्थान – श्रुति शर्मा, दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल, तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला, चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा ने प्राप्त किया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001