18+Political FiguresPolitical Leadersट्रेंडिंगदेश - विदेशमनोरंजनस्लाइडर

अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 द रूल’ की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़: 39 दिन की कमाई 1200 करोड़ के पार, नई फिल्मों को पछाड़ा

Pushpa 2 box office collection: एक्टर अल्‍लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस 39 दिन बाद भी धमाल मचाए हुए है। यह फिल्म हिंदी डबिंग में जहां भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्‍म बन चुकी है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कमाई में ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच चुकी है। आलम यह है कि ‘पुष्‍पा 2’ ने 39वें दिन तीन दिन पुरानी ‘फतेह’ से भी अधिक कमाई की है।

Pushpa 2 box office collection: दरअसल, सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी ‘पुष्‍पा 2’ का 39 वें दिन भी सिनेमाघरों में  रफ़्तार धीमी नहीं पड़ी है। टिकट खिड़की पर इसके सामने ‘मुफासा: द लायन किंग’, ‘गेम चेंजर’, ‘फतेह’ और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्‍में खड़ी हैं, लेकिन अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म छप्परफाड़ कमाई कर रही है। देश में इस फिल्‍म ने 29 दिनों में 1220.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। इसमें भी हिंदी डब वर्जन में यह 802 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस कर चुकी है।

Pushpa 2 box office collection

पुष्‍पा 2 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म

Pushpa 2 box office collection: फिल्म ‘पुष्‍पा 2’  वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में अभी भी 3 नंबर पर है। वही जहां देश में पहले ही सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन चुकी है। फिल्‍म ने 39 दिनों में वर्ल्‍डवाइड करीब 1740 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इससे आगे दूसरे नंबर पर 1788.06 करोड़ की कमाई के साथ ‘बाहुबली 2’ का नाम है। फिलहाल, यही लग रहा है कि ‘पुष्‍पा 2’ जल्‍द ही ‘बाहुबली 2’ को पछाड़कर दूसरे नंबर पर शामिल हो जाएगी।

नई फिल्म फतेह को पछाड़ा

Pushpa 2 box office collection: नई रिलीज फिल्‍मों से तुलना करें तो ‘पुष्‍पा 2’ ने रविवार को सोनू सूद की फतेह को पछाड़ दिया है। ‘फतेह’ ने रिलीज के तीसरे दिन देश में 2.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी की बात करें तो यहां भी ‘पुष्‍पा 2’ का जोर ज्‍यादा है।

Pushpa 2 box office collection

पुष्‍पा 2′ का रीलोडेड वर्जनरिलीज किया जाएगा

Pushpa 2 box office collection: ‘पुष्‍पा 2’ के मेकर्स ने कमाई बढ़ाने के लिए नया पैंतरा आजमाया है। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्‍म का अब ‘रीलोडेड वर्जन’ रिलीज किया जाएगा। इसके तहत 17 जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में फिल्‍म का 20 मिनट का अतिरिक्त फुटेज जोड़ा जाएगा। जाहिर है, कोशिश यही है कि ‘पुष्‍पा 2’ के फैंस इस 20 मिनट के लिए फिर से सिनेमाघरों का रुख करें।

Show More
Back to top button