: अनगिनत केस औऱ क्राइम का बादशाह: माफिया के खिलाफ एक्शन में शिवराज सरकार, 2 करोड़ के बंगले पर चला बुल्डोजर
MP CG Times / Mon, Sep 27, 2021
जबलपुर। प्रदेश (PM) में माफिया और अपराधियों के खिलाफ शिवराज सरकार (Shivraj Govt) लगातार एक्शन मोड में है. इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कुख्यात माफिया टिंकू सोनकर पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने माफिया का 2 करोड़ का बंगला जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी और 50 से अधिक नगर निगम और प्रशासनिक कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. दरअसल, माफिया टिंकू सोनकर (40) पर शराब तस्करी और जुआ फड़ चलाने के मामले हैं.
इसे भी पढ़ें: नाजायज रिश्ते का कत्ल: 5 साल पहले हुई माशूका की हत्या का खुला राज, राजेंद्रग्राम से प्रवीण गुप्ता गिरफ्तार, पढ़िए लव, सेक्स और धोखे की कहानी
मकान की कीमत लगभग 2 करोड़ माफिया के फरार होने के बाद पुलिस ने उसके घर को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी. माफिया का ये मकान 6000 वर्ग फीट में बना था, जिस जमीन की कीमत 1.50 करोड़ रुपए और मकान की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई गई है. यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया है. दरअसल, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पूरी कार्रवाई की प्लानिंग तैयार की और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से इसे साझा किया.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन