: पूर्व सरंपच के बेटे के किए 3 टुकड़े: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के बदले कत्ल, अलग-अलग मिले सिर, पैर और धड़, फैली सनसनी
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा के नर्मदा नगर में नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के बाद पिता का खून खौल गया. उसने अपने साले के साथ मिलकर आरोपी के तीन टुकड़े कर दिए. शव को नग्न अवस्था में अजनाल नदी में फेंका गया था. अब सिर, धड़ और दोनों पैर नदी में मिले है. उसने शव को नदी के पास मंदिर के सामने काट दिया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मृतक उसका रिश्तेदार था.
नर्मदा नगर थाने के ग्राम सक्तपुर निवासी नरेंद्र रविवार की सुबह अजनाल नदी में स्नान करने पहुंचे. उन्होंने नदी के घाट पर स्थित शिव मंदिर के सामने खून के छींटे देखे. उसके बाद जब उसने नदी में सिर, धड़ और पैर अलग-अलग देखा तो वह घबरा गया. वह दौड़ता हुआ गांव आया और सरपंच शिवराज सिंह को सूचना दी. सरपंच ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम के साथ एसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से सिर, धड़ और पैरों को नदी से बाहर निकाला गया. फोरेंसिक विभाग के अधिकारी डॉ. विकास मुजाल्दा ने बताया कि शव को कुल्हाड़ी और दरांती जैसे हथियारों से काटा गया है. मृतक की पहचान धनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बोराड़िया माल निवासी 50 वर्षीय त्रिलोकचंद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि त्रिलोकचंद ने नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने साले के साथ मिलकर आरोपी के तीन टुकड़े कर दिए. उसके बाद शव को नदी में फेंक दिया. उसका सिर और धड़ अलग-अलग हिस्सों में सक्तापुर-केवलाखुर्द के बीच नदी में मिला है. हत्या का प्रकरण दर्ज कर नर्मदानगर पुलिस जांच कर रही है.विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन