: Sehore: अमरगढ़ के जंगल में बाढ़ में फंसे 100 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया, प्रतिबंध के बाद भी आ रहे लोग
News Desk / Mon, Sep 5, 2022
सीहोर जिले में बारिश के दौरान शाहगंज रोड स्थित अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर भारी बारिश के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आने से 100 से ज्यादा लोग अमरगढ़ के जंगल में फंसे हुए थे। सूचना मिलने पर बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल तथा नायब तहसीलदार अंबर पंथी, डीएफओ एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कुलदीप मलिक एसडीआरएफ टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बाढ़ में फंसे 100 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया
दरअसल बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते हैं। हाल ही में बाढ़ में फंसे लोग भी यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बारिश आने के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आ गई और पर्यटक फंस गए। पर्यटकों के जंगल में फंसे होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी व्यक्तियों के सुरक्षित निकाले जाने तक पल-पल की जानकारी की। सभी पर्यटकों के निकालने जाने के बाद जंगल में सर्चिंग भी की गई, ताकि यदि कोई छूट गया हो तो उसे निकाला जा सके।
पर्यटकों को दी गई ना आने की हिदायत
सीहोर जिले के अमरगढ़ में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं। वर्षा काल में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे स्थानों पर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि सभी लोगों को बारिश के दौरान अमरगढ़ नहीं आने की सख्त हिदायत दी गई। इसके बाद भी यदि कोई अमरगढ़ आता है तो उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन