: MP NEWS: पोषण आहार घोटाला, ट्रकों की जगह मोटर साइकिल, स्कूटर के निकले नंबर
MP CG Times / Mon, Sep 5, 2022
नाम न छापने की शर्त पर अधिकारियों का कहना है कि यह अंतरिम रिपोर्ट है। मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही विस्तार से बताया जा सकता है। 8 जिलों में 62 करेाड़ के पोषण आहार के गायब होने की बात भी रिपोर्ट में लिखी गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार कागजों में करीब 97 हजार मीट्रिक टन पोषण आहार स्टाक में बताया गया जबकि 87 हजार मीट्रिक टन पोषण आहार ही बांटा गया। जांच में 10 हजार मीट्रिक टन पोषण आहार गायब मिला। भोपाल, छिंदवाड़ा, धार, झाबुआ, रीवा, सागर, सतना और शिवपुरी में यह गड़बड़ी पायी गयी। 238 करोड़ का पोषण आहार घटिया क्वालिटी का भी बांटा गया।
कांग्रेस ने इस मामले पर सरकार केा आड़े हाथों लेना प्रारंभ कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ महाराज सड़कों पर उतरेंगे।
उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश में सरकार भ्रष्टाचार के रोज नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सांसद जयराम रमेश ने भी इस मामले में एमपी सरकार पर निशाना साधा है। रमेश ने कहा है कि व्यापम के दाग धुले भी नहीं है कि गरीब बच्चों और महिलाओं के हिस्से के पोषण आहार में घोटाला कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन