: नक्सलियों ने धारदार हथियार से की 2 ग्रामीणों की हत्या: मुखबिर होने के शक में वारदात, 25 साल में 1800 से ज्यादा हत्याएं
Chhattisgarh Sukma Naxalites killed 2 villagers: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियारों से दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। उन पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप है। मृतकों के नाम पदम पोज्जा और पदम देवेंद्र बताए जा रहे हैं। घटना केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा की है।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि ग्रामीणों से यह सूचना मिली है। जाँच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है। शव बरामद होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जाँच जारी है। राज्य गठन के बाद से अब तक 25 वर्षों में बस्तर के विभिन्न जिलों में 1820 से ज़्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है।

नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके
वहीं, माओवादियों के केरलापाल एरिया कमेटी दरभा डिवीजन ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। शव के पास से नक्सली पर्चे मिले हैं जिनमें दोनों पर 2022 से मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया है।
बीजापुर में एक युवक की हत्या
इससे पहले, 28 सितंबर को बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। 27 वर्षीय सुरेश कोर्सा मनकेली पटेलपारा में रहता था। गुरुवार देर रात नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सुरेश कोर्सा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।
इस साल नक्सलियों ने 9 शिक्षादूतों की हत्या की है
दूसरी ओर, कुछ दिन पहले ही बीजापुर में नक्सलियों ने 2 शिक्षादूतों की हत्या की थी। इस साल नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की है। इनमें से 5 बीजापुर जिले में और 4 सुकमा जिले में मारे गए। सभी हत्याओं में नक्सलियों ने उन पर मुखबिरी का आरोप लगाया है।
25 सालों में 1820 से ज़्यादा हत्याएं
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अब तक, यानी पिछले 25 सालों में, नक्सलियों ने बस्तर के विभिन्न ज़िलों में 1820 से ज़्यादा लोगों की हत्याएँ की हैं। इनमें आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। ज़्यादातर हत्याएँ बीजापुर ज़िले में हुई हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन