: Chhattisgarh के कौन होंगे नए DGP ? Ashok Juneja का कार्यकाल समाप्त, ऑर्डर जारी होने से पहले जानिए सीक्रेट नाम ?
Chhattisgarh new DGP Pawan Dev Arun Dev Gautam Himanshu Gupta Ashok Juneja: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उन्हें इससे पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अभी तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।
Chhattisgarh new DGP Pawan Dev Arun Dev Gautam Himanshu Gupta Ashok Juneja: अगर उन्हें आगे विस्तार नहीं मिलता है तो आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार दिया जा सकता है। यूपीएससी को भेजे गए 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों - पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा है। इनमें से अरुण देव गौतम सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। कौन हैं अरुण देव गौतम? अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वे बस्तर क्षेत्र के आईजी भी रह चुके हैं और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। जल्द हो सकता है नए डीजीपी का ऐलान अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अशोक जुनेजा को फिर से एक्सटेंशन मिलेगा या फिर नए डीजीपी की नियुक्ति होगी। इस पर अंतिम फैसला राज्य सरकार और यूपीएससी से सलाह-मशविरा के बाद लिया जाएगा। अगर नए डीजीपी की नियुक्ति होती है तो संभावना है कि अरुण देव गौतम इस पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सूची में शामिल अधिकारी फिलहाल यहां तैनात हैं- डीजी पवन देव- विशेष महानिदेशक (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन)।
- डीजी अरुण देव गौतम- महानिदेशक (होमगार्ड) के पद पर तैनात।
- डीजी हिमांशु गुप्ता- राज्य के जेल प्रशासन की निगरानी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन