Logo
Breaking News Exclusive
पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे

: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन: छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म

Chhath Mahaparva concluded with offering water to rising sun: लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को जल देने के साथ ही संपन्न हो गया। छत्तीसगढ़ में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, रायगढ़ और अंबिकापुर में घाटों पर भीड़ उमड़ी। छठी व्रतियों ने स्नान के बाद विधि-विधान से पूजा की। उगते सूर्य को जल देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त हो गया। बिलासपुर के अरपा घाट पर व्रतियों का सैलाब, भीड़ इतनी कि पैर रखने की जगह नहीं थी। घाटों पर भक्तिमय तट, छठी मैया के गीत गूंजते रहे, लोगों ने एक-दूसरे को प्रसाद खिलाया। इससे पहले महापर्व के तीसरे दिन यानी गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और अंबिकापुर के छठ घाटों पर व्रती और श्रद्धालुओं की भारी भीड़े देखने को मिली।

छठ पूजा व्रत से जुड़ी मान्यताएं

  • संतान के सौभाग्य, लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना से किया जाता है। माना जाता है कि जो महिलाएं ये व्रत करती हैं, उनकी संतान के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। छठी माता की कृपा से घर-परिवार में आपसी प्रेम और तालमेल बना रहता है।
  • मान्यता है कि पुराने समय में प्रकृति ने खुद को छह भागों में बांटा था। इनमें छठे भाग को मातृ देवी कहते हैं। यही देवी छठ माता के नाम से पूजी जाती हैं।
  • एक अन्य मान्यता के मुताबिक छठ माता को ब्रह्मा जी की मानस पुत्री हैं।
  • देवी दुर्गा के छठे स्वरूप यानी कात्यायनी को भी छठ माता कहते हैं।
  • छठ माता सूर्य देव की बहन मानी गई हैं। इस वजह से भगवान सूर्य के साथ छठ माता की पूजा की जाती है।
  • छठ माता संतान की रक्षा करने वाली देवी मानी जाती हैं। इस कारण संतान के सौभाग्य, लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना से छठ पूजा का व्रत किया जाता है।
  • एक अन्य मान्यता है कि बिहार में देवी सीता, कुंती और द्रौपदी ने भी छठ पूजा का व्रत किया था और व्रत के प्रभाव से ही इनके जीवन के सभी कष्ट दूर हो गए थे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन