: बीवी की सहेली पर आया पति का दिल: पत्नी ने उसी फ्रेंड के साथ मिलकर हसबैंड का कर दिया सिर कलम
MP CG Times / Tue, May 24, 2022
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हुगली में पुलिस ने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल प्यार और पसंद के चलते एक महिला ने अपने ही दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. जांच के बाद जब इसकी सच्चाई सामने आई तो सभी हैरान रह गए.
दरअसल बीते दिनों हुगली में 25 वर्षीय युवक शुभज्योति बसु की हत्या कर दी गई थी और उसका सिर कलम किया गया शव पुलिस ने बरामद किया था. अब पुलिस ने मृतक की पत्नी चंदना, उसकी दोस्त पूजा चटर्जी, शर्मिष्ठा, भास्कर अधिकारी और दोस्त के पति सुवीर अधिकारी को युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी डॉ अरविंद आनंद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डेढ़ महीने पहले उत्तर 24 परगना के खरदाह थाना क्षेत्र के पानीहाटी निवासी शुभज्योति बसु ने शादी की थी. इसी दौरान उसकी पत्नी की सहेली शर्मिष्ठा से जान पहचान हो गई.
शर्मिष्ठा से मिलने के बाद शुभज्योति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और अपने दोस्त को प्यार का प्रस्ताव दिया, जो कि शर्मिष्ठा को नागवार गुजरा. उसने यह सारी बातें अपने पति सुबीर और अपनी सहेली और शुभज्योति की पत्नी पूजा को बताई. जिसके बाद हत्या की पूरी प्लानिंग बनाई गई थी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन