Logo
Breaking News Exclusive
40 मिनट इंतजार और 10 मिनट की ‘अनचाही मुलाकात’ का वीडियो वायरल पिता ने रातभर 800 KM ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाया इंदौर सस्पेंशन की बात सुनकर हो गए बेहोश, एंबुलेंस बुलवाकर भेजा गया अस्पताल ससुर ने ही की थी हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंका था शव, 6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज 18 साल के बेटे ने ही रची पिता और सौतेली मां की हत्या की साजिश, नाबालिग दोस्तों ने दिया साथ प्रतिमा बागरी मीडिया के सवालों पर भड़कीं, जानिए कैसे पकड़ाए, कहां से लाए थे गांजा ? जिंदा बचा एक मजदूर 2 दिनों तक पैदल चलकर आर्मी कैंप पहुंचा, तब हादसे की जानकारी मिली इनमें से 90 हजार सुप्रीम कोर्ट में, 25 हाई कोर्ट में 63 लाख मामले लंबित अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Kapil Sharma का जादू फिर चला, कम लॉजिक पर भी फुल एंटरटेनमेंट, पढ़िए Movie Review 40 मिनट इंतजार और 10 मिनट की ‘अनचाही मुलाकात’ का वीडियो वायरल पिता ने रातभर 800 KM ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाया इंदौर सस्पेंशन की बात सुनकर हो गए बेहोश, एंबुलेंस बुलवाकर भेजा गया अस्पताल ससुर ने ही की थी हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंका था शव, 6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज 18 साल के बेटे ने ही रची पिता और सौतेली मां की हत्या की साजिश, नाबालिग दोस्तों ने दिया साथ प्रतिमा बागरी मीडिया के सवालों पर भड़कीं, जानिए कैसे पकड़ाए, कहां से लाए थे गांजा ? जिंदा बचा एक मजदूर 2 दिनों तक पैदल चलकर आर्मी कैंप पहुंचा, तब हादसे की जानकारी मिली इनमें से 90 हजार सुप्रीम कोर्ट में, 25 हाई कोर्ट में 63 लाख मामले लंबित अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Kapil Sharma का जादू फिर चला, कम लॉजिक पर भी फुल एंटरटेनमेंट, पढ़िए Movie Review

: ‘10 हजारिया’ से नीतीश की वापसी, JDU-चिराग की जोड़ी हिट:10 फैक्टर जिन्होंने NDA की हवा बनाई, महागठबंधन आपसी लड़ाई में डूबा

Bihar Election Results 2025 Update; Tejashwi Yadav Maithili Thakur Anant Singh Tej Pratap Yadav | BJP JDU RJD Jan Suraaj: बिहार में फिर से नीतीश सरकार आना तय है। दोपहर 12:30 बजे तक के रुझानों NDA को करीब 190 सीटें मिल रही हैं। JDU की वापसी हुई है और पार्टी 78 सीटों पर आगे चल रही है। BJP 87 और चिराग पासवान की LJP(R) 21 सीटों पर आगे है। पिछली बार JDU 43, BJP 74 और LJP(R) एक सीट जीती थी।

Bihar Election Results 2025 Update; Tejashwi Yadav Maithili Thakur Anant Singh Tej Pratap Yadav | BJP JDU RJD Jan Suraaj: नीतीश कुमार चुनाव से पहले लगातार ऐसी घोषणाएं करते रहे, जिनके जरिए महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं, लोअर मिडिल क्लास को सीधे फायदा पहुंचा। हालांकि इस बड़ी जीत की ये इकलौती वजह नहीं है। चिराग पासवान के साथ आने से JDU को 35 सीटों का फायदा होता दिख रहा है। उधर NDA में आने का चिराग को भी फायदा हुआ है। पढ़िए NDA की जीत की 10 वजह...

1. महिला वोट बैंक 1.21 करोड़ जीविका दीदी को 10 हजार रुपए देना मास्टरस्ट्रोक

Bihar Election Results 2025 Update; Tejashwi Yadav Maithili Thakur Anant Singh Tej Pratap Yadav | BJP JDU RJD Jan Suraaj: 29 अगस्त, 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना का ऐलान किया। कहा कि 18 से 60 साल उम्र की महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए दो लाख रुपए देंगे। शुरुआत में अकाउंट में 10 हजार रुपए भेजेंगे।

Bihar Election Results 2025 Update; Tejashwi Yadav Maithili Thakur Anant Singh Tej Pratap Yadav | BJP JDU RJD Jan Suraaj: 26 सितंबर को पहली बार महिलाओं के खाते में पैसा पहुंच गया। चुनाव से पहले 1.21 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जा चुका था। महिलाओं में ये योजना 10 हजारिया नाम से चर्चित हो गई।

Bihar Election Results 2025 Update; Tejashwi Yadav Maithili Thakur Anant Singh Tej Pratap Yadav | BJP JDU RJD Jan Suraaj: बिहार में 3.51 करोड़ महिला वोटर हैं। इनमें 1.34 करोड़ जीविका दीदी हैं। यानी करीब 40% महिला वोटर जीविका दीदी योजना से जुड़ी हैं। महिलाएं नीतीश की कोर वोट बैंक मानी जाती हैं। 2020 में 2.08 करोड़ महिलाओं ने वोट दिए थे। इनमें 38% वोट NDA को मिले। 10 हजार रुपए की मदद ने इस वोट बैंक को और मजबूत कर दिया।

Bihar Election Results 2025 Update; Tejashwi Yadav Maithili Thakur Anant Singh Tej Pratap Yadav | BJP JDU RJD Jan Suraaj: इसके अलावा सरकार ने आशा वर्कर को मिलने वाली सैलरी 1 हजार रुपए से 3 हजार रुपए कर दी। ममता कार्यकर्ताओं को हर डिलीवरी पर मिलने वाले पैसे 300 रुपए से 600 रुपए कर दिए। बिहार में 1 लाख आशा वर्कर, 5 हजार आशा फैसिलिटेटर और 5 हजार से ज्यादा ममता कार्यकर्ता हैं।

Bihar Election Results 2025 Update; Tejashwi Yadav Maithili Thakur Anant Singh Tej Pratap Yadav | BJP JDU RJD Jan Suraaj: वोट वाइब के फाउंडर अमिताभ तिवारी कहते हैं, 'सरकार ने 1.21 करोड़ महिलाओं को 10 हजार रुपए डिस्ट्रीब्यूट किए। ये कुल महिला वोटर का 35% हैं। भारत में एक परिवार में तीन वोटर माने जाते हैं। 1.21 करोड़ महिलाओं के हिसाब से देखें, तो इस योजना ने 3.63 करोड़ वोटर्स पर असर किया।'

QuoteImage

बिहार में कुल 7.4 करोड़ वोटर हैं, यानी ये स्कीम आधे वोटर बेस को इंपैक्ट करती है। इसका फायदा NDA को मिला। इस बार महिलाओं की वोटिंग 71.6% रही।QuoteImage

महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ने पहले फेज की वोटिंग से 2 दिन पहले 6 नवंबर को ऐलान किया कि हमारी सरकार बनी, तो हर साल 14 जनवरी को हर महिला को 30 हजार रुपए देंगे। रिजल्ट बताता है कि इस वादे का महिलाओं पर बहुत असर नहीं हुआ।

2. लोअर मिडिल क्लास 125 यूनिट बिजली फ्री, 1.67 करोड़ परिवारों को सीधे फायदा बिहार में एक जुलाई से घरेलू कनेक्शन पर 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। CM नीतीश कुमार ने कहा कि इसका फायदा 1.67 करोड़ परिवारों को होगा। इस पर 3,376 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। 1 अगस्त 2025 से बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है। इनमे 1.2 करोड़ ग्रामीण और 47 लाख शहरी इलाके के परिवार है।

एक परिवार में तीन वोटर मानें, तो 1.67 करोड़ परिवार के हिसाब से करीब 5 करोड़ वोटर पर इस योजना का असर हुआ। महागठबंधन ने भी 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के नतीजे बताते हैं कि ये बेअसर ही रहा।

3. बुजुर्ग और आश्रित पेंशन 400 से 1100 रुपए की, 1.11 करोड़ लोगों को फायदा

नीतीश सरकार ने 22 जून से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिलने वाली मदद 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया। ये मदद 1.11 करोड़ लोगों को मिलती है। इस पर सरकार करीब 1227 करोड़ रुपए खर्च करती है।

इसके जवाब में महागठबंधन ने विधवा और बुजुर्गों को 1500 रुपए महीने पेंशन का वादा किया। ये भी कहा कि इसमें हर साल 200 रुपए बढ़ाए जाएंगे। दिव्यांगों को तीन हजार रुपए महीने देने का वादा किया, लेकिन इसका असर नहीं दिखा।

4. युवा और नए वोटर ग्रेजुएट बेरोजगारों को एक हजार रुपए महीने भत्ता, 7.6 लाख वोटर पर असर

30 सितंबर, 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर बताया कि ग्रेजुएट कर चुके 20 से 25 उम्र के युवाओं को हर महीने एक हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। ये भत्ता दो साल तक मिलना है।

अभी 7.6 लाख युवा इस योजना का फायदा ले रहे हैं। इस योजना पर हर महीने 76 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इसके अलावा 2030 तक एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की भी बात कही गई।

5. स्टूडेंट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज माफ, करीब 4 लाख को फायदा

सरकार ने क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले लोन पर ब्याज फ्री कर दिया। 2 लाख रुपए तक का लोन चुकाने का टाइम भी 5 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दिया। इससे ज्यादा का लोन चुकाने का वक्त 7 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया। इसका फायदा 4 लाख छात्रों को मिल रहा है।

6. जातीय समीकरण टिकट बंटवारे में सोशल इंजीनियरिंग, चिराग, मांझी, उपेंद्र कुशवाहा से फायदा

NDA ने टिकट बंटवारे में जातीय समीकरण का ध्यान रखा। गठबंधन में शामिल 5 पार्टियों ने 85 सवर्ण, 39 दलित, 37 कुर्मी-कोइरी, 29 अति पिछड़ा, 27 वैश्य, 19 यादव, 5 मुस्लिम और 2 आदिवासी समुदाय के कैंडिडेट उतारे हैं। 2020 में NDA से दूर रहे चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को वापस लाए। जीतन राम मांझी पहले से साथ थे। दलित, अति पिछड़ा और कुशवाहा वोट साध लिए।

चिराग पासवान JDU के हनुमान साबित

बिहार में पासवान कम्युनिटी की आबादी 5.32% है। ये बिहार के हर जिले में हैं। करीब 50 सीटों को प्रभावित करते हैं। दरौली, सिमरी बख्तियारपुर, साहेबपुर कमाल, बखरी, बोधगया, रजौली, फुलवारी, बलरामपुर, बोचहा, चेनारी, नाथनगर, मसौढ़ी, कल्याणपुर सीटों हार-जीत तय करते हैं।

चिराग पासवान खुद को PM मोदी का हनुमान बताते हैं, लेकिन इस बार नीतीश के लिए हनुमान बन गए। उनकी पार्टी 20 सीटों पर आगे चल रही है। ANI के बिहार ब्यूरो चीफ मुकेश सिंह कहते हैं, ‘चिराग पासवान के आने से NDA को फायदा है। वे जिधर होते हैं, पासवान वोट उधर हो जाते हैं।'

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन