MP में मौत का कुआं: मेंढ़कों को पकड़ने कुएं में उतरे 3 लोग, एक-एक कर तीनों की मौत
3 people died in Rajgarh while trying to catch frog of well: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. सोमवार सुबह कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा कुरावर थाना इलाके के मोयलिकला के पास माना गांव का है. तीनों लोग कुएं में मेढ़क पकड़ने के लिए नीचे उतरे थे. तभी तीनों वहीं बेहोश होकर पानी में गिर गए. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह माणा गांव निवासी ओम प्रकाश वर्मा (30), कांता प्रसाद वर्मा (35) और विष्णु वर्मा (32) 30 फीट गहरे कुएं में उतरे थे. घटना के बाद कुरावर पुलिस समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शव बाहर निकाले. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नरसिंहगढ़ अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीनों बेहोश हो गए थे. फिलहाल नरसिंहगढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है.
गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मेंढक को निकालने के लिए पहले ओमप्रकाश कुएं में उतरा, फिर विष्णु और फिर कांता प्रसाद कुएं में उतरे. काफी देर होने के बाद भी तीनों बाहर नहीं आ सके. लोगों ने उन्हें आवाज भी दी, जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए.
ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय बाद कुआं बना था और कुएं में गहरा पानी था. ऐसे में दम घुटने और गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई. बता दें कि ओम प्रकाश, विष्णु और कांता प्रसाद मजदूरी और लाइन मेन का कम करते थे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS