जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

कोल कंपनी से जुड़े 3 लोगों के ठिकानों पर छापा: MP में CBI ने 4 करोड़ कैश किया बरामद, एक सप्लायर गिरफ्तार

MP Singrauli Coal Company CBI recovered 4 crore cash: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के दो अधिकारियों और एक सप्लायर के ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने अब तक 4 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। एनसीएल सप्लायर रवि सिंह को भी गिरफ्तार किए जाने की खबर है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने रविवार को यह कार्रवाई की। जो अभी भी जारी है। सीबीआई टीम की ओर से कार्रवाई के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। सीबीआई टीम में करीब 22 सदस्य शामिल हैं। जांच एजेंसी की तीन टीमों ने एक साथ कार्रवाई की है।

MP में मां-बेटी का मिला शव: मां का शव पलंग पर और बेटी फंदे पर लटकती मिली, बेटा 20 दिन से लापता

सीबीआई ने यहां मारा छापा

सीबीआई की टीम सबसे पहले एनसीएल के सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर पहुंची। यहां उसने पूछताछ की। साथ ही दस्तावेजों की जांच की। इसी दौरान सीबीआई टीम के बाकी सदस्यों ने एनसीएल के सुरक्षा विभाग में पदस्थ सीनियर ऑफिसर बीके सिंह के यहां भी दबिश दी। साथ ही एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह के घर पर भी कार्रवाई की

सप्लायर के यहां मिला डेढ़ करोड़ कैश

एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह के यहां से सीबीआई टीम ने डेढ़ करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। सीबीआई ने रवि सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर उन्हें सिंगरौली कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

गाड़ी खरीदने पैसा दे रही MP सरकार: बाइक, ऑटो, कार और बस के लिए बंपर ऑफर, जानिए क्या है Mohan Yadav EV Subsidy ?

ट्रामा सेंटर में भर्ती हुआ सप्लायर रवि सिंह

सीबीआई की कार्रवाई के दौरान सप्लायर रवि सिंह ने खुद के अस्वस्थ होने की बात कही। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि रवि सिंह एनसीएल का सबसे बड़ा सप्लायर है। वो कंपनी को विभिन्न प्रकार की महंगी मशीनें और उनके पार्ट उपलब्ध कराता है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button