
Lover committed suicide in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि नाबालिग प्रेमिका के परिजनों ने उसे डांट दिया था. उन्हें लड़की से बात करना बंद करने की धमकियां भी मिली थीं. इससे लड़का परेशान रहने लगा था.
उधर, जैसे ही इसकी जानकारी नाबालिग प्रेमिका को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई। फिर वह फंदे पर लटके शव से लिपटकर रोने लगी। आसपास खड़े लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह रोती रही। पूरा मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है.
सुरनार गांव के एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के को गांव की ही एक नाबालिग लड़की से प्यार हो गया। दोनों एक साथ स्कूल जाते थे. फिर एक दिन लड़की के परिजनों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया। जिसके बाद वह नाबालिग लड़के के घर गए और उसे जमकर फटकार लगाई.
परिजनों के मुताबिक गांव में पंचायत भी हुई. लड़के के परिवार पर काफी दबाव डाला गया. कुछ लोगों ने उन्हें धमकी भी दी. इससे नाबालिग परेशान थी। लड़के के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें प्यार-मुहब्बत के बारे में पता चला था. इसके बाद ही लड़की के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
बताया जा रहा है कि नाबालिग सोमवार शाम को घर से निकली थी. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. देर रात परिजनों ने उसके बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन लड़के के बारे में कुछ पता नहीं चला. इसी बीच अगले दिन कुआकोंडा के जंगल में लोगों ने लड़के का शव फंदे पर लटकता देखा.
लड़की ने परिवार वालों पर आरोप लगाया
लोगों ने ही परिजनों और पुलिस को सूचना दी थी। इसी बीच किसी ने नाबालिग प्रेमिका को भी आत्महत्या की जानकारी दे दी. जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंची और फंदे से लटके अपने नाबालिग प्रेमी के शव से लिपटकर रोने लगी. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस आत्महत्या के पीछे अपने परिवार वालों को जिम्मेदार ठहराया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS