ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी आग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार देर रात एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। इस दौरान कुछ कर्मचारी अंदर ही काम कर रहे थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बिजली सप्लाई बंद कराकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फैक्ट्री में रखा तमाम सामान जलकर खाक हो चुका था। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, खरमोरा के इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवीण मिश्रा की एटूजेड नामसे ट्रांसफार्मर फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात वहां हाईवोल्टेज ट्रांसफार्मर में सुधार का काम चल रहा था। ट्रांसफार्मर टर्मिनेटर में काम होने के बाद उसकी चार्जिंग हो रही थी। इसी दौरान हीट होने से अचानक आग लग गई। इसके बाद वहां धुआं भरने लगा तो अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक मैकेनिक वहां काम कर रहा था, जिसकी चौकीदार ने जान बचाई और बाहर निकाल कर लाया।
आग लगने से फैक्ट्री में रखे ट्रांसफार्मर समेत सामान जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही नगर सेना और सीएसईबी की दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। विद्युत वितरण व्यवस्था को ठप कर आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री आरपी नगर निवासी प्रवीण मिश्रा की है, जिन्हें इस घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि चार दमकलों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।