IPL 2023: RCB को लगा बड़ा झटका, ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल, टीम की बढ़ी मुश्किलें…
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया. इस मैच में विराट और फाफ डु प्लेसी की तूफानी पारी के कारण मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ आरसीबी ने जीत के साथ सीजन की शरुआत की. हालांकि, जीत की खुशी के साथ आरसीबी के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. आरसीबी का एक धाकड़ गेंदबाज चोटिल हो गया है. जो आने वाला मुकाबले में टीम के लिए नहीं खेल पाएगा.
दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज रीस टॉपली चौका बचाने के चक्कर में चोटिल हो गए. जानकारी के अनुसार रीस टॉपली का कंधा डिस्लोकेट हुआ है. जिसकी वजह से अब वे कोलकाता के खिलाफ दूसरे मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
टीम के कोच माइक हेसन ने टीम की जीत के बाद आरसीबी के यूट्यूब चैनल को बताया था कि दुर्भाग्य से उसका घुटना जमीन में फंस गया. वह अपने कंधे के बल गिर गया, जिससे उसका कंधा डिस्लोकेट हो गया.
टीम के डॉक्टर ने हालांकि उसी समय इलाज कर कंधे को उसकी जगह पर कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि वह फिलहाल स्कैन कराने के लिए गए हुए हैं. हमें उम्मीद है कि शुरुआती रिपोर्ट चिंताजनक नहीं होगी और वह हमारे साथ बना रहेंगे.
टॉपली अगर लंबी अवधि के लिए टीम से बाहर होते हैं तो वह दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तरह चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे.
पाटीदार एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं और आईपीएल के कम से कम पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. हेजलवुड के पहले सात मैचों में खेलने की संभावना नहीं है. ऐसे में टॉपली का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है.