IPL 2023 : आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. सभी टीमें अपने धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. वहीं अब आरसीबी टीम के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. खबर यह है कि आरसीबी टीम के साथ जल्द ही एक धुरंधर खिलाड़ी जुड़ने वाला है, जो अकेले खुद के दम पर पूरा मैच पलट सकता है.
दरअसल, आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले आरसीबी टीम के लिए बुरी खबर सामने आई थी कि, जोश हेजलवुड शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो गए. लेकिन हेजलवुड को लेकर अब बड़ी खबर आई है कि वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे. आरसीबी टीम सीजन का अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार जोश हेजलवुड ने आरसीबी टीम में अपनी वापसी की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, सब कुछ मेरे प्लान के मुताबिक है. मेरी पूरी कोशिश है कि 14 अप्रैल तक वापसी कर लूं.
यह निर्भर करेगा कि मैं अगले दो हफ्ते कैसा हूं. मैं अभी जाने के लिए तैयार नहीं हूं, लेकिन अगले सप्ताह तक मुझे उम्मीद है कि मैं लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाऊंगा.