Indore News: इंदौर मेें गर्म पानी में गिरी तीन साल की मासूम, हो गई मौत
गर्म पानी मेें डूबने से हो गई बच्ची की मौत
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर में एक दर्दनाक घटना में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वह खेलते-खेलते गर्म पानी की बाल्टी के पास पहुंची और उसमें गिर गई। परिजन उसे निकाल कर अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सुदामा नगर क्षेत्र की है। यहां रहने वाले मुकेश सालवी की बेटी सिया घर में खेल रही थी। एक परिवार के सदस्य ने गैस पर हुए गर्म पानी को बाल्टी में निकाल कर बाहर रखा था। सिया खेलते-खेलते बाल्टी के पास चली और उसमें गिर पड़ी। परिजनों का ध्यान गया तो उसे बाल्टी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मुकेश की एकलौती बेटी सिया नर्सरी में पढ़ रही थी। मुकेश पेंटर है और सुदामा नगर में किराए का मकान लेकर रह रहे है।
पति बाइक की चाबी बनाने गया और पत्नी ने जान दे दी
मयूर नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां रहने वाली चांदनी पिता मोनू जैन शादी में शामिल होने के लिए देवास गए थे। वहां उनकी चाबियों का छल्ला गुम हो गया था। चाबियां गुम होने के कारण चांदनी घर लौय आई थी कि वह दूसरी चाबी बनाकर दुकान खोल लेगी।
पति मोनू भी बाइक की दूसरी चाबी बनाने के लिए घर से निकला था। इस बीच मोनू के मोबाइल पर चांदनी का मैसेज आया कि उसे किसी से अब कोई परेशानी नहीं है। मोनू को शक हुआ तो उसने पड़ोसियों को घर भेजा। पड़ोसियों को चांदनी फांसी पर लटकी मिली। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। चांदनी कुछ दिनों से बीमार भी थी।