छत्तीसगढ़

Honor 90 5G price in india rs 28999 amazon sale 200MP camera Get Jio eSIM Connectivity Support in India details

[ad_1]

Honor 90 5G को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिप के साथ 5000एमएएच बैटरी, 30W सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। डुअल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड 13 आधारित Magic OS 7.1 पर रन करता है। अब HTeck के सीईओ माधव सेठ ने घोषणा की है यह फोन जियो की eSIM कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इसमें अन्य ऑपरेटर्स का eSIM सपोर्ट मिलेगा या नहीं। 

Honor 90 5G के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर माधव सेठ ने कंफर्म किया है कि फोन अब भारत में जियो की ई-सिम को सपोर्ट करता है। इसे फिजिकल सिम के साथ भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यह जियो के 4G नेटवर्क पर चलता है। 5G कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम सपोर्ट के बारे में अभी जानकारी स्पष्ट नहीं है। कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि भारत में अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए कंपनी यह सर्विस उपलब्ध करवाने वाली है या नहीं। 

Honor 90 5G के 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। जबकि इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वर्तमान में फोन को Amazon Great Republic Day Sale 2024 के दौरान 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Amazon पर चल रही ये सेल 19 जनवरी को खत्म होने वाली है। 

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor 90 5G में 6.7 इंच का क्‍वाड-कर्व्‍ड फ्लोटिंग डिस्‍प्‍ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह एक एमोलेड पैनल है, जिसमें 2664×1200 पिक्‍सल का रेजॉलूशन मिलता है। फोन की पीक HDR ब्राइटनैस 1600 निट्स है। Honor 90 5G में क्‍वॉलकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8 जीबी या 12 जीबी LPDDR5 रैम का सपोर्ट है। इंटरनल स्‍टोरेज 512 जीबी तक है।  

Honor 90 5G में प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। उसके साथ, 12 मेगापिक्‍सल के अल्‍ट्रा वाइड व मैक्रो कैमरा और एक डेप्‍थ कैमरा मौजूद हैं। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।   5000mAh की बैटरी इसमें मिलती है। 
 

[ad_2]

Show More
Back to top button