छत्तीसगढ़स्लाइडर

CM हाउस में हाईलेवल मीटिंग: Kumari Selja, Bhupesh Baghel समेत कई मंत्री बैठक में शामिल, निगम-मंडल को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला

High level meeting of Congress at CM House: रायपुर में कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक चल (High level meeting of Congress is going on in Raipur) रही है. यह बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister) पर विशेष रूप से आयोजित की गयी है. वरिष्ठ नेता कांग्रेस की चुनावी रणनीति और निगम मंडलों में नियुक्तियों पर चर्चा कर रहे हैं.

इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री रवींद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर मौजूद हैं. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी पहुंचे हैं.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, एक दिन पहले कांग्रेस भवन में बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने साफ कहा था कि निगम-मंडल में नियुक्तियों में नए लोगों को मौका दिया जाएगा, जो पहले से पदों पर हैं उनका कार्यकाल बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है.

बायोडाटा आ गया

कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी शुरू कर दी है. पिछले 24 घंटे में रायपुर के राजीव भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दर्जनों नेताओं का बायोडाटा पहुंच चुका है.

नेताओं ने खुद पदाधिकारियों से मिलकर अपना बायोडाटा दिया है. कांग्रेस अंदरखाने इस बात की तैयारी में जुट गई है कि किस विधानसभा में किसे टिकट दिया जाएगा. मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन पर भी दिग्गज नेता मंत्रणा कर रहे हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button