पुष्पराजगढ़ में निकाली गई भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा: भगवान श्रीराम के भक्तों में दिखा उत्साह, हीरा सिंह श्याम बोले- 22 जनवरी को मनाएंगे अयोध्या जैसा उत्सव
पुष्पराजगढ़। भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर पुष्पराजगढ़ में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, बच्चियां, महिला और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीजेपी के प्रत्याशी रहे हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में राजेंद्रग्राम में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राजेन्द्रग्राम के गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गायत्री मंदिर से श्री राम जन्म भूमि से आए अछत कलश की गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मुख्य बाजार पहुंचते ही श्री राम प्रेमियों ने पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया।
RSS के स्वयं सेवक समेत महिलाओं ने लिया हिस्सा
इसके बाद हनुमान जी मंदिर तिराहा होते हुए शोभा यात्रा दुर्गा मन्दिर पहुंची। जहां अक्षत कलश को दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में रखा गया, जिसे हर मण्डल ग्राम में दर्शन के लिए भेजा गया। शोभा यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, विश्व हिन्दू परिषद के स्वयंसेवक समेत अन्य संगठन के लोग, महिलाएं उपस्थित रह कर बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
अयोध्या जैसा उत्सव मनाने की तैयारी
इस दौरान हीरा सिंह श्याम बताया कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस महोत्सव के दिन पुष्पराजगढ़ में अयोध्या जैसा उत्सव मनाने की तैयारी है। घर-घर तक इसका निमंत्रण देने अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को भ्रमण कराया जा रहा है।
घर घर श्रीराम की आराधना करने की अपील
हीरा ने आगे कहा कि लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि पूजित अक्षत लेकर घर-घर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में भगवान श्रीराम की आराधना-पूजन करें, ताकि अयोध्या जैसा उत्साह यहां भी देखने को मिले।
अयोध्या में PM MODI भी होंगे शामिल
बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन हो रहा है। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति आयोजन के गवाह बनेंगे।
मंदिर निर्माण से जुड़ी आयोजन समिति ने पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही सोनिया गांधी को भी समारोह का निमंत्रण मिला है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS