गिरीश जगत, गरियाबंद। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार 10 जून 2023 से ईवीएम मशीन की एफएलसी का कार्य शुरू हो गया है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर के वेयरहाउस में पहुंचकर एफएलसी कार्यों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने एफएलसी के लिए बनाए गए वेयर हाउस का अवलोकन किया और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर छिकारा ने एफएलसी के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.
कलेक्टर छिकारा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, एफएलसी केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए पहचान पत्र जारी कर अधिकृत व्यक्तियों के पहचान होने के बाद ही उन्हें वेयर हाउस में प्रवेश दिया जाए.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी टी.आर. देवांगन ने बताया कि कल 10 जून को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया गया है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवांगन ने यह भी बताया कि, एफ.एल.सी के तहत बीयू-1146 नग, सीयू-774 नग एवं वीवीपेट-1110 नग कुल 3030 मशीनों का जिले में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य इलेक्ट्रॉनिक कार्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद से आए 8 इंजनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के समक्ष किया गया.
एफएलसी कार्य के लिए बनाए गए वेयर हाउस में प्रवेश के पूर्व पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश के समय स्क्रीनिंग किया जा रहा है.
इसके अलावा मोबाइल, कैमरा, स्पाय पेन, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी अन्य प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बाहर ही जमा कराया जा रहा है. इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एफएलसी के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर नवीन कुमार भगत, एसडीएम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो सहित एफ.एल.सी कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS