: Live Firing Video: बदमाशों ने ‘सलमान खान’ को मारी गोली, जानिए क्यों और किसने किया शूट ?
Live Firing Video: बदमाशों ने ‘सलमान खान’ को मारी गोली, जानिए क्यों और किसने किया शूट ?
ग्वालियर। ग्वालियर में घास मंडी केशव बीड़ी कारखाने के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने सलमान खान नाम के युवक को गोली मार दी. युवक के हाथ में गोली लगी जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसे अस्पताल लाया गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है.
दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सलमान खान नाम के युवक का विवाद मंगलवार देर रात आनंद नगर इलाके के रहने वाले कुछ लोगों से हुआ था. आनंदनगर कलारी के बाहर सलमान खान की बाइक इन बदमाशों से टकराई थी, तब शुरू हुआ विवाद मौके पर सुलझा लिया गया था, लेकिन बदमाशों ने बदला लेने की ठान ली थी.
बदमाश बाइक पर सवार होकर घास मंडी केशव बीड़ी कारखाना इलाके में पहुंचे, जहां सलमान खान को धमकियां दी, फिर अवैध पिस्टल से उस पर गोली चला दी, जो उसके हाथ में जा लगी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से भागे और कई हवाई फायर भी किए. बदमाशों की यह करतूत पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई.
[video width="1024" height="576" mp4="http://mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/11/VID-20221110-WA0010.mp4"][/video]
गोली लगने से घायल सलमान को ग्वालियर के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वह खतरे से बाहर बताया गया है. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि फरियादी के बयान लिए गए हैं, उस आधार पर जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन