छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगधर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में हिंदुओं का बदला रहे धर्म: घर में प्रार्थना सभा और धर्मांतरण पर हिंदू संगठन का बवाल, जय श्री राम के नारे लगाए, पादरी समेत 50 लोग हिरासत में

Chhattisgarh Raigarh conversion Hindu organization ruckus: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू धर्मगुरुओं ने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि चर्च में बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। विवाद के बीच पुलिस टीम ने मुआयना किया। पादरी में 50 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। मामला जूट मिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक काशीराम चौक के पास पादरी शाऊल नागा के घर पर प्रार्थना सभा चल रही थी। बस्ती के लोग भी वहां जमा हो गए। वे पादरी को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे। भीड़ ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।

शहर में कारोबारी महीने में यह चौथा

हिंदू संगठन के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे जिस घर में प्रार्थना सभा हो रही थी, भीड़ को देखकर उसे अंदर से बंद कर लिया गया। इस दौरान पादरी ने भीड़ को देखकर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कोई भी बाहर नहीं आ रहा था। हिंदू संगठन के लोगों ने घर-घर जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर उबल पड़ी सियासत: प्रार्थना घर पर आदिवासी और हिंदू संगठनों में टकराव, भगवा गुंडे कहने पर भड़के संत, जानिए क्या बोले कांग्रेस विधायक ?

मामले की सूचना जूट मिल पुलिस को दी गई। एसडीएम व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घर का दरवाजा खुलवाया गया और पूछताछ की गई। करीब डेढ़ से दो घंटे बाद पादरी सौल नागा व अन्य को पुलिस सुरक्षा में घर से बाहर निकाला गया। सभी को जूट मिल थाने ले जाया गया।

काफी समय से चल रही थी प्रार्थना सभा

बताया जा रहा है कि जिस जगह प्रार्थना सभा चल रही थी। यह नजूल की जमीन है। पहले यहां कच्चा मकान था। धीरे-धीरे मकान को पक्का कर बड़ा हॉल बना दिया गया। इसमें काफी समय से प्रार्थना सभा हो रही थी। रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सभा में शामिल होते हैं।

धर्मांतरण को लेकर शहर में बड़ा रैकेट सक्रिय

हिंदू संगठन के अंशु टुटेजा ने बताया कि प्रार्थना सभा में 90 फीसदी लोग हिंदू समुदाय से थे। प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्मांतरण कराया गया है। यहां लालच, प्रलोभन व बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। धर्मांतरण को लेकर शहर में बड़ा रैकेट सक्रिय है।

धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, 3 महिलाएं गिरफ्तार: लोगों को बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए धर्मांतरणका प्रलोभन, पर्चे बांट रही थीं

चर्च निर्माण की जानकारी हमें कैसे मिली?

हिंदू संगठनों का आरोप है कि जिस जमीन पर चर्च बना है, उसके लिए एसडीएम से पट्टा मांगा गया था। इसके बाद हमें नजूल की जमीन पर अवैध चर्च निर्माण की जानकारी मिली। हमारी मांग है कि तथाकथित चर्च पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए।

जांच के बाद आगे की कार्रवाई

एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि गांधी नगर इलाके में असामाजिक गतिविधियों की जानकारी मिली थी। कुछ लोगों को थाने लाया गया है। पूछताछ में पता चलेगा कि हकीकत क्या है। जिस जमीन पर मकान बना है, उसकी जांच की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button