छत्तीसगढ़ के 8 लोगों की ओडिशा में मौत: 70 लोगों से भरी नाव पलटी, रेस्क्यू कर निकाले गए शव, मंदिर दर्शन करने जा रहे थे
Chhattisgarh Odisha boat capsized, 8 people died: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के रेंगाली थाना क्षेत्र के शारदा महानदी घाट पर नाव पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार सुबह से महानदी में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राधिका निषाद नाम की महिला का शव कल ही बरामद किया गया था।
गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंची स्कूबा गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी है। इसी बीच सुबह करीब 8.20 बजे विकासखंड खरसिया के अंजोरीपाली निवासी 7 वर्षीय पिकू राठिया का शव बरामद हुआ। इसके बाद गोताखोरों ने दो और शव बरामद किये. जिसमें एक महिला राधिका राठिया और एक बच्चे नवीन राठिया का शव भी मिला।
इसके अलावा लक्ष्मी राठिया, कुणाल राठिया, तेरसबाई राठिया के शव भी मिले हैं। बचाव दल ने अब तक नदी से 8 शव बरामद किए हैं। इस बीच, लापता घासनीन की लाश भी मिल गई।
शारदा पथरसेनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे
कोतरलिया के पूर्व सरपंच मिनकेतन प्रधान ने बताया कि रायगढ़ के ग्राम कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहार के घर खरसिया से करीब 50 लोग आए थे। जहां से सभी लोग पिकअप, मार्शल व कार से शारधा पथरसेनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
नाव में करीब 70 लोग सवार थे
यह हादसा ओडिशा के पचगांव के सामने नदी पार करते समय हुआ. करीब 70 लोगों से भरी नाव अचानक पलट गई. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. ज्यादातर लोग तैर कर बाहर आ गये। शुक्रवार को एक महिला राधिका निषाद का शव बरामद किया गया.
गोताखोरों की टीम रेस्क्यू कर रही है
घटना की जानकारी मिलते ही ओडिशा पुलिस के अलावा रायगढ़ जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन रात होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया। सुबह होने के बाद शनिवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS