छत्तीसगढ़वीडियोस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश: निचली बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी, नाले की समस्या से जूझ रहे लोग

Chhattisgarh Korba Heavy Rains Photos Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले और आसपास के इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई है। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। कोरबा शहर के नजदीक मुड़ापार से गुजरने वाले अमरैयापारा में पानी भर गया है।

Chhattisgarh Korba Heavy Rains Photos Video: यहां की निचली बस्तियों में सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है। जिसके चलते आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात ये हैं कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बारिश के बाद लोग अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पाए।

इसी किनारे से होकर शहर का पानी बाहर जाता है

Chhattisgarh Korba Heavy Rains Photos Video: कुछ समय पहले अमरैयापारा में एक बड़ा नाला बनाया गया था, जिससे होकर निहारिका क्षेत्र का सारा पानी शहर से बाहर निकल जाता है। शहर की जल निकासी व्यवस्था के लिए यह एक महत्वपूर्ण नाला है। लेकिन अतिक्रमण और अन्य कारणों से इसका निर्माण आधा ही हो पाया है।

Chhattisgarh Korba Heavy Rains Photos Video: जब बारिश होती है तो नाले के आसपास की निचली बस्तियों में पानी भर जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Chhattisgarh Korba Heavy Rains Photos Video: नगर निगम का दावा है कि नाले का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। शारदा विहार का यह वार्ड नगर निगम के चेयरमैन श्याम सुंदर सोनी का वार्ड है। जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाए

Chhattisgarh Korba Heavy Rains Photos Video: अमरायपारा निवासी हरि सिंह चौहान ने बताया कि हमारी कॉलोनी से गुजरने वाला नाला काफी समय से अधूरा है। जब भी तेज बारिश होती है। सड़क पर पानी भर जाता है। बारिश के मौसम में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Chhattisgarh Korba Heavy Rains Photos Video: हमारे घर में रखे उपकरण खराब हो जाते हैं। खाना भी नहीं बना पाते। आज हमने अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजा, पूरा मोहल्ला गंदगी में है। इसके लिए हमने नगर निगम कमिश्नर को पत्र दिया था। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

जोन कमिश्नर ने बारिश का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा

Chhattisgarh Korba Heavy Rains Photos Video: लगातार बारिश के बाद जोन कमिश्नर मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण नाले के काम में थोड़ी देरी होगी लेकिन जल्द ही बड़े नाले का निर्माण पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button