Chhattisgarh Bijapur Pregnant woman taken to hospital across river: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। बरसात के दिनों में चिंतावागु नदी का पानी नदी के दोनों किनारों तक पहुंच जाता है। तेज बहाव के कारण नदी को एक तरफ से दूसरी तरफ पार करना मुश्किल हो जाता है।
Chhattisgarh Bijapur Pregnant woman taken to hospital across river: इलाके में दर्जनों गांव ऐसे हैं, जो जिला मुख्यालय से कटे हुए हैं। अगर किसी मरीज को जिला अस्पताल ले जाना हो तो जान जोखिम में डालनी पड़ती है। उफनती नदी में मरीज को खाट पर लिटाकर ग्रामीण नदी पार करते हैं। सालों से यही मजबूरी रही है।
एक गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया गया
Chhattisgarh Bijapur Pregnant woman taken to hospital across river: उसूर ब्लॉक, रेड्डी और कामनार इलाके के लोग सालों से इस इलाके में पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि “बारिश के मौसम में उनका जीवन मुश्किलों से भरा होता है.
Chhattisgarh Bijapur Pregnant woman taken to hospital across river: कई बार तो उनके गांव जिला मुख्यालय से कट जाते हैं. सोमवार को प्रसव पीड़ा से तड़पती एक महिला को ग्रामीणों ने खाट पर लादकर बड़ी मुश्किल से नदी पार कराई. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीज के बारे में जानकारी दी.
Chhattisgarh Bijapur Pregnant woman taken to hospital across river: कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी नदी पार करके गांव आने को तैयार नहीं हुआ. ग्रामीण बने मसीहा जब स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने खुद ही महिला को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा ली.
Chhattisgarh Bijapur Pregnant woman taken to hospital across river: ग्रामीणों ने पहले महिला को खाट पर लिटाया और फिर पांच लोगों की मदद से उसे नदी पार कराया. ग्रामीणों का आरोप है कि आज भी बीजापुर के सुदूर गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को लेकर स्थिति नहीं बदली है.
Chhattisgarh Bijapur Pregnant woman taken to hospital across river: ग्रामीणों ने एक बार फिर मांग की है कि “चिंतवागु नदी पर जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए. पुल बनने से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी.”
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS