Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की ‘मृत’ महिला और 2 बेटियां एक साल बाद जिंदा लौट आई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि एक साल पहले रायगढ़ में एक महिला और 2 बच्चियों की लाश मिली थी, जिन्हें अबुल हसन ने अपनी पत्नी और बेटी समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था। पूरा मामला पस्ता थाना क्षेत्र के बासेन का है।
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: 8 अगस्त 2023 को पति से विवाद के बाद राबिया (35) अपनी दो बेटियों सिजरा परवीन (6) और गुलस्ता परवीन (3) को बिना बताए राजस्थान चली गई थी। जहां तीनों को बंधक बनाकर उनसे जबरन काम कराया जा रहा था। अब महिला एक महीने पहले वापस आ गई है। पुलिस अब उन 3 शवों के बारे में सोच रही है, जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
14 अगस्त 2023 को नदी में मिली थी महिला और 2 बच्चियों की लाश
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: अबुल हसन ने बताया कि वह दर्जी का काम करता है। पत्नी और बेटियों के घर से चले जाने के बाद उसने पस्ता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद रायगढ़ की खरसिया पुलिस को 14 अगस्त 2023 को देहजरी नदी में एक महिला और 2 बच्चियों की लाश मिली।
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: इसके बाद खरसिया पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क कर लाशों के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि बलरामपुर जिले के पस्ता थाने में एक महिला और 2 बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति अबुल हसन को फोटो दिखाकर लाशों की शिनाख्त कराई।
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: शक के बीच हसन ने की थी शवों की पुष्टि अबुल हसन के मुताबिक उसने पत्नी और बच्ची की कद-काठी और रंग-रूप से पहचान की, लेकिन उसे शक था कि ये उसकी पत्नी और बेटियां नहीं हैं।
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery:लाशें सड़ी-गली हालत में थीं, जिससे आसानी से पहचान नहीं हो पा रही थी। ऐसे में शक के बीच अबुल ने तीनों लाशों के अपनी पत्नी और बेटी के होने की पुष्टि की।
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: अबुल हसन ने बताया कि जब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को सौंप दिया तो उसने अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद वह घर लौट आया और अपने 2 और बच्चों के साथ रहने लगा। अब 4 महीने पहले महिला झारखंड स्थित अपने मायके पहुंची। वहां से 1 महीने पहले अपने पति के पास लौटी।
विवाद और आर्थिक तंगी से तंग आकर वह राजस्थान चली गई
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: महिला ने बताया कि पति से विवाद के बाद वह अंबिकापुर आ गई। कुछ दलालों ने उसे बच्चों के साथ ट्रेन के जरिए राजस्थान भेज दिया। जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया। वहां उसे काम के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं मिलते थे।
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: महिला ने बताया कि किसी तरह वह बच्चों के साथ वहां से भागकर झारखंड पहुंची। एक महीने पहले उसके मायके वालों ने उसे उसके पति के पास भेज दिया। अब वह पिछले एक महीने से अपने पति के साथ रह रही है। तीनों के वापस आने से परिवार में खुशी का माहौल है।
पति ने तीनों के वापस आने की सूचना पुलिस को दी
अबुल हसन की पत्नी और बेटियों के वापस आने की खबर ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल गई। लोग चर्चा कर रहे थे कि अगर उसकी पत्नी और बेटियां मर गई थीं तो ये लोग कैसे जिंदा हैं। इस तरह की बात हर किसी की जुबान पर थी, हर कोई सवाल पूछने लगा। इसके बाद पति ने पस्ता थाने को मामले की जानकारी दी।
इसके बाद पस्ता पुलिस और अबुल हसन ने रायगढ़ पुलिस को सूचना दी। रायगढ़ पुलिस ने भी कुसमी पहुंचकर इसकी पहचान की। रायगढ़ पुलिस के लिए परेशानी बढ़ गई है कि खरसिया में मिली महिलाएं और बच्चियां किसकी लाश थीं। इस मामले को सुलझाने में पुलिस पसीना बहा रही है।
शवों की दोबारा शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा- एएसपी
Chhattisgarh Balrampur Wife and 2 Daughters Death Mystery: रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम ने बताया कि एक साल पहले खरसिया में मिली लाशों की शिनाख्त अबुल हसन ने की थी। अब उसकी पत्नी और दोनों बेटियां वापस आ गई हैं। एक सप्ताह पहले यह जानकारी मिली थी। रायगढ़ पुलिस ने इसकी जांच की है। अब खरसिया की नदी में मिली लाशों की शिनाख्त का प्रयास फिर से किया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS