छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, पूर्व IAS समेत कई हस्तियां BJP में शामिल, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव, हारी सीट जीतने का नया फॉर्मूला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. इस बीच आज सियासी गलियारों में खलबली मच गई. छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, राधेश्याम बारले, पूर्व IAS आरपीएस त्यागी, अमर बंसल, राजेंद्र नायक, वियजकुमार ध्रुव, एड्वोकेट निशांत श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

छत्तीसगढ़ी एक्टर पद्मश्री अनुज शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें सदस्यता दिलाई है. आईएएस की नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के साथ ही पद्मश्री पंथी नृत्यांगना डॉ. राधेश्याम बारले, पूर्व आईएएस राजपाल सिंह त्यागी, निर्दलीय पार्षद अमर बंसल भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि तीनों दिग्गज हस्तियों के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को चुनाव में बड़ा फायदा मिलेगा.

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कब पूरी होंगी मांगें: शालेय शिक्षक संघ ने मंत्रालय में अधिकारियों से की मुलाकात, जल्द पूरा करने मिला आश्वासन, जानिए क्या हैं प्रमुख मांगे ?

बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन तीनों दिग्गजों के आने से बीजेपी को बड़ा फायदा होने वाला है. कहा जा रहा है कि पार्टी इन तीन लोगों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में पद्मश्री अनुज शर्मा को बलौदाबाजार सीट से उतार सकती है.

ये गरियाबंद है साहब: यहां नेता, माफिया और सिस्टम मिलकर चला रहे अवैध रेत खदान! राजस्व वाली खदानें बंद, सेटिंग वाले ने पकड़ी रफ्तार, पढ़िए रसूखदार का करप्शन फॉर्मूला

वर्तमान में जोगी कांग्रेस से प्रमोद शर्मा यहां से विधायक हैं. 2018 और 2013 में पार्टी को बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा था. 2018 में कमल यहां तीसरे नंबर पर आए थे. भाजपा प्रत्याशी टेसू धुरंधर को मात्र 48808 मत मिले थे. भाजपा इस सीट को किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा को चुनाव मैदान में भेजना चाहती है. अनुज शर्मा जिला बलौदाबाजार के रहने वाले हैं और अभिनेता होने के कारण भी लोकप्रिय हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button