छत्तीसगढ़नौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

बाइक से अचानक स्कूल पहुंचे कलेक्टर: लापरवाह SDO और आरईएस को लगाई फटकार, स्कूल की जर्जर हालत को जल्द सुधारने के निर्देश

Ambikapur Collector arrived for surprise inspection: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के लुंड्रा के चितालता प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद खराब है. स्कूल भवन बेहद जर्जर होने के कारण बंद कर दिया गया है. बच्चे इन दिनों छप्पर के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. हालांकि स्कूल की हालत ठीक नहीं है, लेकिन जिला कलेक्टर से शिकायत की गई, जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया और स्कूल की व्यवस्था देखने चितालता प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.

कलेक्टर खुद बाइक चलाकर औचक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे

सबसे खास बात यह रही कि जंगल और घाट के रास्ते स्कूल तक पहुंचना आसान नहीं था, इसलिए कलेक्टर ने बाइक से जाने का फैसला किया (Collector drive bike). खुद बाइक चलाकर वे पहाड़ी कोरवा, बहुल गांव होते हुए चितालता पहुंचे और शासकीय प्राथमिक विद्यालय का हाल देखा. उन्होंने स्थानीय सरपंच से गांव की जानकारी ली और स्कूल के संचालन पर चर्चा की.

छत्तीसगढ़ में खून का प्यासा रेत माफिया ? 15 ग्रामीणों को कुचलने की साजिश, खदान पर एक्शन, भंडारण से दूरियां, किसके सह पर 150-200 ट्रैक्टर रेत को ग्रीन सिग्नल ?

स्कूल की हालत देख लापरवाह एसडीओ-आरईएस को लगाई फटकार

स्कूल की हालत देख उन्होंने एसडीओ आरईएस को फटकार लगाई। एसडीएम लुण्ड्रा नीरज कौशिक एवं सीईओ जनपद पंचायत अमन यादव को तत्काल मौजूदा स्कूल भवन का निरीक्षण करने को कहा और कल से मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा को मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग में सहयोग करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से बात की तथा मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था देखी। एकल शिक्षकीय इस स्कूल में डीईओ को नजदीकी स्कूल से शिक्षक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर दिए निर्देश

स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर विलास भोसकर ने मध्यान्ह भोजन बनने वाले कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन की स्थिति देख भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर भोसकर स्कूल में अध्ययनरत नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों से बात करते नजर आए।

महतारी वंदन योजना ने बदली सास-बहू की जिंदगी: दूर हो जाती है उदासी, जब खाते में आती है राशि

आपको बता दें कि कलेक्टर ने स्कूल की जर्जर हालत को जल्द से जल्द सुधारने और स्कूल में जरूरी सामान उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button