छत्तीसगढ़स्लाइडर

सोशल मीडिया पर भिड़े Bhupesh और Raman: नक्सलवाद पर बघेल का हमला, जानिए क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष ?

Bhupesh and Raman clash on social media: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह नक्सलवाद के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भिड़ गए। रमन सिंह ने नक्सलवाद को लेकर पहली पोस्ट की।

Bhupesh and Raman clash on social media: विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर नक्सलियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए लिखा कि “नक्सलियों की ‘मदद’ करना और उन्हें ‘वोट’ के लिए इस्तेमाल करना हमेशा से कांग्रेस की नीति रही है।

Bhupesh and Raman clash on social media: आज जब डबल इंजन की सरकार में नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। बघेल ने दलगत राजनीति का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर पलटवार करते हुए लिखा कि “मैं आपको बस यह याद दिलाना चाहता हूं डॉक्टर साहब कि अब आप न तो मुख्यमंत्री हैं और न ही पार्टी के प्रवक्ता। अब आप विधानसभा अध्यक्ष हैं। इसे अन्यथा न लें, लेकिन आपकी पार्टी भाजपा ने आपके साथ ऐसा किया है।

खैर, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी की सुरक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है। इस पर रमन सिंह ने जवाब देते हुए कहा, विधायक जी, (पाटन) जब भी मेरे छत्तीसगढ़ की सुरक्षा या नक्सलवाद का मुद्दा होगा, मैं अपनी आखिरी सांस तक छत्तीसगढ़ महतारी के पक्ष में खड़ा रहूंगा।

Bhupesh and Raman clash on social media: चाहे मुख्यमंत्री का पद हो या विधानसभा अध्यक्ष का, मैं हमेशा ‘छत्तीसगढ़ महतारी के सेवक’ के रूप में राज्य के हित में आवाज उठाता रहूंगा।

इसके बाद भूपेश बघेल ने एक और पोस्ट लिखा, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर साहब, हम सब चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के हर नागरिक की तरह आप भी “नक्सलवाद” के खिलाफ आवाज उठाते रहें।

छत्तीसगढ़ महतारी ने आपको पंद्रह साल सेवा करने का मौका दिया, तब अगर आपने सुरक्षा सलाहकार को “वेतन लो, मौज करो” कहने के बजाय नक्सल नीति पर काम किया होता, तो आज हम बहुत आगे खड़े होते।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button