तो क्या अब मिलेगी चमचमाती सड़क ? सांसद हिमाद्री सिंह ने पटना-केलमनिया सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन, जानिए ग्रामीणों से क्या कहा ?
रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ विकासखंड के पटना- करपा- सरई- अहीरगंवा-केलमनिया लंबाई 56.3 किलोमीटर सड़क 157.01 करोड़ की लागत से बनेगी. सांसद हिमाद्री सिंह ने भूमि पूजन किया है.
इस अवसर पर शहडोल सांसद ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित मार्ग था, इसके बन जाने से 60 गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. इस मार्ग के खराब होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. आज से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. हमारी सरकार सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है.
इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रमुख रूपमती सिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक चौधरी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता, तहसीलदार टीआर नाग, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ इंद्राणी सिंह, नवल सराफ सहित जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और एमपीआरडीसी के अधिकारी उपस्थित थे.
बता दें कि सड़क खराब होने के कारण इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना पड़ता था. कई हादसे भी इस सड़क को लेकर हो चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा था. अब लोगों में एक उम्मीद जगी है कि शायद चमचमाती सड़क मिल जाए.