जुर्मधर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अमरकंटक BIG BREAKING: बर्फानी आश्रम के बाबा लक्ष्‍मणदास गिरफ्तार, रेप के भी लग चुके हैं आरोप, जानिए किस केस में लगी हथकड़ी ?

अनूपपुर। धर्म नगरी अमरकंटक के बरफानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी को ठगी के मामले में राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है. इसके पहले बाबा लक्ष्‍मणदास पर बल्तकार के आरोप भी लग चुके हैं. बताया जा रहा है कि राजस्थान में बर्फानी आश्रम के ट्रस्ट की जमीन ट्रांसफर करने के लिए फर्जी वसीयत तैयार की गई है.

अमरकंटक रेप ब्रेकिंग: बर्फानी आश्रम के संरक्षक लक्ष्मण दास बालयोगी पर कुकर्म के इल्जाम, 5 साल तक दुष्कर्म, किसी को बताई तो जान से मार दूंगा, FIR दर्ज

बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. लक्ष्मणदास बालयोगी मध्य प्रदेश इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. उन पर कुछ महीने पहले एक महिला ने रेप का आरोप भी लगाया था. हालांकि बाद में महिला ने आरोप वापस ले लिया था.

करप्शन का गढ़ बना पुष्पराजगढ़: सीमेंट-रेत नहीं मिट्टी मिक्स कर बन गया 15 लाख का पुल, इंजीनियर लापता, जिम्मेदार मिलकर लगा रहे सरकारी खजाने को चूना, देखिए VIDEO

जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 में राजस्थान के करौली जिले के टोडाराम थाने में लक्ष्मणदास बालयोगी के खिलाफ फर्जी वसीयत बनाने का मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच राजस्थान के संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही थी.

चिमनी की लौ पर अंधकार की चमक: पुष्पराजगढ़ में बॉक्साइट से बेहिसाब दौलत लूटे, बेतहाशा बढ़ा सरकारी राजस्व, बस बैगाओं को मिला झुनझुना, बेबस बच्चे कह रहे लाइट लगा दो शिवराज मामा

लक्ष्मणदास बालयोगी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बताया गया कि लक्ष्मणदास द्वारा वसीयत में संलग्न दस्तावेज फर्जी पाए गए. सिविल कोर्ट में भी चल रहा था मामला लक्ष्मणदास बालयोगी उस कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे जहां उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था.

17_03_2023-laxman_das_anuppur_crime

इसी के तहत राजस्थान पुलिस अमरकंटक आई थी. राजस्थान पुलिस की टीम में 3 सदस्य थे और टीम गुरुवार देर शाम लक्ष्मणदास बाल योगी को हिरासत में लेकर राजस्थान ले गई.

पुष्पराजगढ़ में आ हाथी मुझे मार: हाथियों के दल ने फिर मचाया आतंक, शराब के नशे में पत्थर मार रहा था शख्स, पलटकर गजराज ने कुचला

बर्फानी बाबा की मौत के बाद टोडाराम थाने में ट्रस्ट के सदस्यों की शिकायत पर ट्रस्ट के जमीन संबंधी मामले में फर्जी वसीयत बनाने का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लक्ष्मणदास को हिरासत में ले लिया है. उसे टोडाराम कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ब्लास्ट से दहल रहा पुष्पराजगढ़: हैवी ब्लास्टिंग से पानी टंकी में आई दरारें, रोजाना धरती का सीना चीर रहे क्रेशर, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन, कहीं सांठगांठ तो नहीं ?

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button