जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में थाना प्रभारी सस्पेंड: एक लाख रुपए मांगने के आरोप, ‘खाकी’ पर लगा बदनुमा दाग ! SC-ST एक्ट में केस दर्ज होने पर पुजारी ने लगा ली थी फांसी

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में खाकी पर बदनुमा दाग लगा है. आऱोप है कि एक पुजारी ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. इस वारदात ने पुलिस को कटघेर में लाकर खड़ा कर दिया है. वहीं इस पर अनूपपुर एसपी ने एक्शन लिया है. कोतमा थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने के बाद आज सस्पेंड कर दिया है.

हनीमून के बाद दूल्हे-दुल्हन की मौत: रात को सुहागरात मनाने कमरा बंद किया, सुबह मिली दोनों की लाश, गांव में मचा कोहराम

दरअसल, कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोड़री नंबर 1 में पुजारी के खिलाफ महिला ने एसटीएससी की शिकायत की थी. आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं करने के एवज में पुजारी से 1 लाख रूपये की मांग की. आरोप है कि रूपये नहीं देने पर मामला दर्ज किए जाने से क्षुब्ध पुजारी ने 1 जून की सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

अनूपपुर खाकी पर बदनुमा दाग ! पुजारी सुसाइड केस में थाना प्रभारी लाइन अटैच, SP ने दिए जांच के आदेश, जानिए SDOP का रोल

वहीं गुस्साए ग्रामीणों में कोतमा पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए थाना प्रभारी अजय बैगा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर शव को थाना परिसर में रखकर घेराव करते धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

50 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो: पति-पत्नी समेत 4 लोगों की मौत, 2 घायलों की हालत नाजुक

पूरे मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवार ने कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को लाईन अटैच करते हुए जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी कीर्ति बघेल को दी है.

अनूपपुर में नव विवाहिता की मौत: एक साल पहले हुई थी लव मैरिज, अब संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान

यह था मामला

ग्राम खोड़री नंबर 1 निवासी 50 वर्षीय पुजारी रामेश्वर पांडेय के खिलाफ गांव की एक महिला सुशीला रैदास ने 30 मई को कोतमा थाने मे मारपीट कर जातिगत अपशब्दों का प्रयोग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने 31 मई की रात लगभग 1 बजे पुजारी रामेश्वर पांडेय को घर से उठाकर थाना ले आई.

अनूपपुर मौत BREAKING: कुएं में गिरी युवती, शरीर पर जख्म के निशान, मौत से पसरा सन्नाटा

जहां पुलिस ने पुजारी को रात भर बंदीगृह में बंद कर रखा गया और मृतक रामेश्वर पांडेय के मोबाइल से उसके परिजनों (चाचा और बहन) को फोन कर मामला दर्ज न करने के एवज में 1 लाख की मांग की गई।

शहडोल में फिर दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते कुएं में गिरी दो सगी मासूम बहनें, दोनों की डूबने से मौत, आप अपने बच्चों का जरूर रखें ध्यान

आरोप है कि रूपये नहीं देने पर पुलिस ने पुजारी रामेश्वर पांडेय के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एवं 3(1) द, 3(1) घ, 3(2)(व्हीए) एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 24 घंटे बाद मुचालका जमानत पर छोड़ा गया, जिसके बाद 1 जून की सुबह रामेश्वर पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

नर्मदा नदी BREAKING: BJP नेता के बेटे समेत पांच लोग डूबे, 5 मौत से फैली सनसनी, कहीं नहीं लगा है साइन बोर्ड

वहीं मामले में अनूपपुर एसपी जितेन्द्र पवाॅर ने कहा कि कोतमा थाना प्रभारी को लाईन अटैच करते हुए एसडीओपी कीर्ति बघेल को जांच के निर्देश दिए गए हैं, जांच कर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button