![बड़ी खबर: अनूपपुर कलेक्टर ने रेत खदानों के सीमांकन के दिए निर्देश, गठित टीम सीमांकन कर IAS को सौपेंगे प्रतिवेदन बड़ी खबर: अनूपपुर कलेक्टर ने रेत खदानों के सीमांकन के दिए निर्देश, गठित टीम सीमांकन कर IAS को सौपेंगे प्रतिवेदन](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-26-at-12.07.53-AM.jpg?fit=931%2C668&ssl=1)
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं. आम जनता, नेताओं से रेत ठेकेदार के अवैध उत्खनन और परिवहन सहित रेत खदान के सीमा निर्धारण तय करने की शिकायतें आती रही है. अब इस मामले को अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा ने गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने आज पत्र जारी कर संबंधित सभी रेत खदानों का सीमांकन कराकर फील्ड बुक सहित सीमांकन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए टीम का गठन किया है.
इस टीम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर/जैतहरी/कोतमा, पुष्पराजगढ़ के निगरानी में टीम के सदस्य खनिज अधिकारी जिला अनूपपुर, तहसीलदार, तहसील अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ़, संबंधित थाना प्रभारी, खनिज निरीक्षक, खनिज सर्वेयर, संबंधित राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, सभी रेत खदानों का सीमांकन करा कर चिन्हित करेंगे.
जिले में 22 रेत खदाने स्वीकृत है. जिनमें अभी 12 खदानें संचालित है. संचालित सभी खदानों का सीमांकन कराकर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में देने के निर्देश जारी किए गए है. अब देखना यह होगा कि इस आदेश पर अधिकारी कितना अमल करते हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001