शैलेंद्र विश्वकर्मा अनूपपुर। जिलेभर में कोरोना वैक्सीनेशन जोरों पर है. अनूपपुर जिला स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने में एड़ी चोटी एक कर दिया है. हर गली, हर कस्बे और हर गांव में लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं. इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने बताया है कि जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में अब तक 15 से 17 वर्ष उम्र के 34042 किशोर-किशोरियों को पहली डोज लगाई गई है.
डॉ. एस.सी. राय ने बताया कि इसी तरह 10 जनवरी 2022 से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक वर्ष के रोगग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को प्रारंभ किए गए प्रिकॉशन डोज टीकाकरण के तहत 4469 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 2466 हेल्थ केयर वर्कर, 1255 फ्रंट लाईन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक वर्ष के रोगग्रस्त 748 वरिष्ठ नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाई गई है.
उन्होंने बताया कि अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 5 लाख 26 हजार 87 लोगों को प्रथम डोज जो लक्षित लोगों का 94.1 प्रतिशत है. 4 लाख 96 हजार 2 लोगों को द्वितीय डोज जो लक्षित लोगों का 94.3 प्रतिशत है. इस तरह जिले में प्रथम और द्वितीय डोज मिलाकर कुल 10 लाख 22 हजार 89 कोविड-19 वैक्सीनेशन डोज लगाई जा चुकी है.
डॉ. एस.सी. राय ने बताया कि अनूपपुर जिले में अभी 287 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा तीसरी लहर में 800 से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए, जिसमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं, जबकि तीसरी लहर में एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ, जो 4 दिन में ही ठीक होकर घर चला गया. डॉ. एस.सी. राय ने बताया कि तीसरी लहर में 30 हजार 400 से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर 3.2 परसेंट है.
पढ़िए अब तक की सारी जानकारियां-
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001