छत्तीसगढ़ में अमित शाह का सियासी दौरा: वल्लभाचार्य आश्रम में बढ़ी सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर जवान तैनात, जानिए कहां करेंगे पूजा ?
Amit Shah Worship At Vallabhacharya: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान गृह मंत्री नक्सल अभियान को लेकर अहम बैठक करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरे के दौरान गृह मंत्री रायपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर चंपारण में वल्लभाचार्य आश्रम भी जाएंगे और भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे।
वल्लभाचार्य आश्रम की सुरक्षा बढ़ाई गई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय आदिवासी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। जिन जगहों पर अमित शाह के कार्यक्रम हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अमित शाह चंपारण में वल्लभाचार्य आश्रम जाएंगे। यही वजह है कि पुलिस ने आश्रम और उसके आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
वल्लभाचार्य आश्रम को किले में तब्दील किया गया
सुबह से ही वल्लभाचार्य आश्रम में अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस दौरान अमित शाह के दौरे को लेकर रिहर्सल भी की गई।
गाड़ियों का लंबा काफिला देखा गया। इसमें पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने वल्लभाचार्य आश्रम में प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक का रिहर्सल किया।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
वल्लभाचार्य आश्रम में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई और हर जगह की गहनता से जांच की गई। मंदिर परिसर में सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी पूरी तरह से कड़े इंतजाम करने में जुटे हुए हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS