देश - विदेशखेलस्लाइडर

National Sports Awards: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और मिताली राज समेत 11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार, इन्हें मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

नई दिल्ली। खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीट नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने बुधवार को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों के नामों की सिफारिश की. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा अन्य ओलंपिक पदक विजेताओं रवि दहिया, पीआर श्रीजेश और लवलीना बोरगोहाई के साथ सूची में शामिल हैं. अनुभवी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को भी सुनील छेत्री के साथ शीर्ष सम्मान के लिए नामांकित किया गया था.

IND vs PAK: इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी, भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टीम का किया ऐलान

2021 भारत के लिए एक विशेष वर्ष था, जहां कई एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के साथ-साथ टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भी देश को गौरवान्वित किया. पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं भारतीय पैरालिंपियन अवनि लेखारा का नाम भी अनुशंसित है. पैरालिंपिक 2020 में एफ64 पैरा जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल के नाम की सिफारिश भी खेल रत्न के लिए की गई है. इसके साथ ही 35 भारतीय एथलीटों के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजे गए हैं.

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह ‘पक्की’ की, भारत का रास्ता भी आसान किया..

इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न

नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि दहिया (कुश्ती), पीआर श्रीजेश (हॉकी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मिताली राज (क्रिकेट), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), सुमित अंतिल (पैरा भाला फेंक) , अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), कृष्णा नगर (पैरा बैडमिंटन), एम नरवाल (पैरा शूटिंग).

उन्हें मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

योगेश कथूनिया (डिस्कस थ्रो), निषाद कुमार (हाई जंप), प्रवीण कुमार (हाई जंप), शरद कुमार (हाई जंप), सुहास एलवाई (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अंधना (शूटिंग), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), शिखर धवन (क्रिकेट).

छेत्री बने पहले फुटबॉल खिलाड़ी

वयोवृद्ध सुनील छेत्री खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले देश के पहले फुटबॉलर बने. पिछले साल, खेल रत्न पुरस्कार के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जबकि 2016 के रियो खेलों के बाद चार खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए चुना गया था.

हम तो डूबेंगे सनम तुम को भी ले डूबेंगे: पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने अपने घर में लगाई आग, पड़ोस के 10 घर भी जलकर हुए राख 

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button