छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

तुम्हारे बेटे की मौत हो जाएगी…फिर सोने के जेवरात औऱ कैश लेकर रफूचक्कर हुई महिला, अब झांसा औऱ ठगी में उलझी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक ठगी का मामला सामने आया है. यहां आटा गूथकर विपत्ति दूर करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अज्ञात महिला ने की 90 हजार रुपए के जेवरात और कैश की ठगी की है. प्रार्थिया से कहा कि 11 दिन बाद खोलना डिब्बा. 11 दिन पहले डिब्बा खोला तो हो तुम्हारे बेटे की मौत जाएगी. प्रार्थी ने डिब्बा खोला तो जेवरात गायब थे. कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.

आग से 19 लोगों की मौत: गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, 9 बच्चे सहित 19 लोगों की गई जान, 13 की हालत गंभीर

रायपुर के श्याम किराना स्टोर्स के पास की घटना है. मुम्मताज बेगम दानी से ठगी हुई है. एक महिला 55-60 वर्ष गोरी कद की आई. दरवाजा खट खटाई, तबबहु नाजिया अंजुम बाहर का गेट खोली. महिला आंगन में आकर मुझे बैठने नहीं बोलोगे क्या कहकर हॉल में आ गई.

नक्सल BIG BREAKING: नक्सलियों ने आदिवासियों की बिछा दी लाशें, जानिए कितने लोगों का किया कत्ल ?

आपके घर में विपत्ति आई हुई है. हमारे दो लडके हैं, छोटा लडका घर परिवार में परेशान करता है. उपाय करना पडेगा. कहकर आटा पानी और एक डिब्बा मंगाई, तब वे वो सारी चीजें उस महिला को दी. आटा गूंद कर वह महिला उस डब्बे में रखी और बोली कि घर में जो भी सोना पैसा है, लाकर एक पॉलीथीन में बांधकर डब्बे में रखें.

अमरकंटक कत्ल कांड ब्रेकिंग: पहले सब्बल से मारा फिर सबूत छिपाने जला दिया चेहरा, ब्लाइंड मर्डर केस में पत्नी और साला अरेस्ट

इसके बाद वे आटे के उपर रखो बोली.चार मंगल सूत्र ,टप्स और नगदी 5000/रू. लगभग 5 तोले का सोना पॉलीथीन में बांधकर लाई, फिर वह महिला पांच दुपट्टे मंगाई. सोना और पैसे आटे के ऊपर रखने बोली. इसके बाद आटा को गूंदकर रकम को वलेकर फरार हो हई.

जाग उठे पुष्पराजगढ़ के मतदाता ! 3 बैगा महिलाओं की मौत के बाद नेताओं पर FIR कराने पहुंचे ग्रामीण, सांसद हिमाद्री और MLA फुंदेलाल की बढ़ी टेंशन

अब दुपट्टे में रखे डब्बे को खोलकर देखी तो उसमें सोना और पैसा नहीं था, तब वे इस घटना को पति को बताई. पुलिस के पास गए, जहां वे शिकायत के बाद मामले की जामच कर रहे हैं. आरोपी महिला की पुलिस तलाश कर रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button