Logo
Breaking News Exclusive
गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए Crypto Prices Today, फिर लड़खड़ाया बिटकॉइन, एक क्लिक में जानिए लेटेस्ट रेट Birsa Munda Airport के रनवे पर टकराया पिछला हिस्सा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी ट्रक-ट्रैक्टर से तस्करी फेल, अब साइकिल, ऑटो और बाइक से हो रही सप्लाई 40 मिनट इंतजार और 10 मिनट की ‘अनचाही मुलाकात’ का वीडियो वायरल पिता ने रातभर 800 KM ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाया इंदौर गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए Crypto Prices Today, फिर लड़खड़ाया बिटकॉइन, एक क्लिक में जानिए लेटेस्ट रेट Birsa Munda Airport के रनवे पर टकराया पिछला हिस्सा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी ट्रक-ट्रैक्टर से तस्करी फेल, अब साइकिल, ऑटो और बाइक से हो रही सप्लाई 40 मिनट इंतजार और 10 मिनट की ‘अनचाही मुलाकात’ का वीडियो वायरल पिता ने रातभर 800 KM ड्राइव कर बेटे को समय पर पहुंचाया इंदौर

: पठान: पहला शो सुबह 6 बजे, आखिरी रात 11.15 पर, पहला दिन 50 करोड़!

News Desk / Sun, Jan 22, 2023


1 of 1

Pathan: First show at 6 am, last night at 11.15 pm, 50 crores on first day! - Bollywood News in Hindi

पठान: पहला शो सुबह 6 बजे, आखिरी रात 11.15 पर, पहला दिन 50 करोड़!
वर्ष 2018 में प्रदर्शित हुई निर्देशक आनन्द एल राय की असफल रही फिल्म जीरो में नजर आए शाहरुख खान अब यशराज फिल्म्स की पठान के लिए पूरी तरह से सिनेमाई परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। बुधवार 25 जनवरी को उनकी फिल्म सुबह 6 बजे सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। एडवांस बुकिंग के जरिये 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो चुकी पठान को लेकर उम्मीद है कि यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए स्वयं को सबसे बड़ी ओपनर के रूप में साबित करेगी। हिन्दी फिल्मों में अब तक मात्र 3 फिल्मों—ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान, वॉर और हैप्पी न्यू ईयर—ऐसी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ से लेकर 51 करोड़ का कारोबार प्रदर्शन के पहले दिन किया है। हालांकि आमिर खान अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई थी, जबकि हैप्पी न्यू ईयर और वॉर ने 200 और 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

जिस तरह से दर्शकों का उत्साह पठान को लेकर बना हुआ है, साथ ही टिकटों लिए एडवांस में जो मारा-मारी शुरू हुई है, उसे देखते हुए यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि पठान के जरिये जहाँ शाहरुख खान परदे पर सफलतापूर्वक वापसी करने जा रहे हैं, वहीं बॉक्स ऑफिस पर छायी मायूसी समाप्त होती नजर आ रही है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ पठान को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है। सिंगल स्क्रीन्स पर भी एडवांस बुकिंग को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। माहौल को देखते हुए यह तय है कि पठान बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कम से कम 50 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी।

प्राप्त समाचारों के अनुसार दर्शकों के जबरदस्त उत्साह और माँग को देखते हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान के शोज में वृद्धि कर दी गई है। अब भारत के कई शहरों में पठान के शो सुबह 6 बजे से ही सिनेमाघरों में दिखाना शुरू कर दिये जाएंगे। इतना ही नहीं शाहरुख खान की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने सीजीवी 4डीएक्स 2डी, आईमैक्स 2डी, पीवीआर पी [एक्सएल], डी-बॉक्स 2डी और सीजीआर आईसीई 2डी जैसे फॉर्मेट में लोगों को दिखाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे का शो लोगों की मांग पर रखा गया है। जानकारी के बता दें कि ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।

खबरों के मुताबिक यशराज फिल्म्स शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर वापसी को एकदम धमाकेदार बनाना चाह रहा है। जिसके चलते ये सब फैसले लिए जा रहे हैं। शाहरुख खान परदे पर आखिरी बार 2022 में प्रदर्शित हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म में उन्होंने वानरास्त्र की भूमिका को निभाई था। यह लगभग 10 मिनट का कैमियो था जिसमें शाहरुख खान एक्शन में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Pathan: First show at 6 am, last night at 11.15 pm, 50 crores on first day!


Source link

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन