जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

‘उसने मेरी मजबूरी का बहुत फायदा उठाया’: सुसाइड नोट लिख आंखों पर पट्‌टी बांधकर चौथी मंजिल से कूदी लड़की, मौत

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में 10वीं कक्षा के एक छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह उनका शव बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर में मिला। छात्रा को ऊंचाई से डर लगता था, इसलिए कूदने से पहले उसने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली।

पुलिस ने जब उसके कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था- समर द्विवेदी ने मेरी मजबूरी का बहुत फायदा उठाया है। इसलिए मैंने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव औंधे मुंह पड़ा था। शव को सीधा किया गया तो मुंह और जबड़े से खून बह रहा था। उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। लड़की 15 साल की है। वह यूपी के जालौन जिले की रहने वाली थी।

वह ग्वालियर में अपनी चचेरी बहन और जीजा के साथ रह रही थी। सुसाइड नोट में जिस लड़के की ब्लैकमेलिंग का जिक्र है उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह बी-फार्मा का छात्र है और लड़की के घर के पास ही रहता है।

पढ़िए सुसाइड नोट में क्या लिखा…

‘मैं अपने पूरे होशो-हवास में ये लिख रही हूं कि मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ समर द्विवेदी ही है। मैंने उसकी वजह से आत्महत्या की है। उसने मेरी मजबूरी का फायदा उठाया। हम लोगों की जनवरी में दोस्ती हुई तो मैंने अपने घर वालों के बारे में उसे सब सच-सच बता दिया। तो यही जानकर मेरी मजबूरी का फायदा उठाया।

मैंने कहा मैं सिर्फ तुम्हारी एक अच्छी बेस्ट फ्रेंड हूं। उसने कहा नहीं तुम मेरी फ्रेंड नहीं गर्लफ्रेंड हो। मैंने कहा नहीं, तो उसने मुझे धमकी दी कि मैं तुम्हारी दी को बर्बाद कर दूंगा। तो मैं डर गई। मैंने सोचा मेरी वजह से मेरी दी को कुछ नहीं होना चाहिए। इसलिए ये सब मुझे करना पड़ा। अभी भी मैंने कुछ नहीं बोला, उसी ने मना किया मुझे। क्योंकि मैं तो कुछ बोल ही नहीं सकती। इसलिए नहीं बोल सकती क्योंकि उसने मुझे ऐसा फंसाया है बीच में। मैं न इधर की रही और ना उधर की।

उसने मेरी मजबूरी का बहुत फायदा उठाया है। इसलिए मैंने आत्महत्या कर ली। हो सके तो मुझे माफ कर देना। अपना ध्यान रखना । I Love you di, Im realy sorry।’

कोचिंग में दोस्ती हुई, फिर ब्लैकमेल करने लगा

पुलिस के मुताबिक लड़की अपने घर के पास ही एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। समर भी यहीं बी-फार्मा की पढ़ाई करने आता था। समर कटनी का रहने वाला है। उसने लड़की से दोस्ती कर ली। वह समर को अपना अच्छा दोस्त मानती थी और अपने और अपने परिवार से जुड़ी हर बात साझा करती थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने ऐसी बातें भी बताईं जो नहीं बतानी चाहिए थीं। इसके बाद समर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button