Neeraj Chopra Reception Photos : रिसेप्शन में नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की ग्रांड एंट्री, जानिए गोल्डन ब्वॉय की शादी में कितने करोड़ खर्च ?
Neeraj Chopra Reception Photos: रिसेप्शन में Golden Boy Neeraj Chopra और Himani Mor की ग्रांड एंट्री ने सभी का ध्यान खींच लिया। करनाल के Eden Jannat Hall, Karnal में आयोजित इस wedding reception में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि इस celebrity reception पर कितने करोड़ रुपये खर्च हुए।

Neeraj Chopra Reception Photos
Neeraj Chopra Reception Photos के मुताबिक, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी Himani Mor tennis player की शादी का रिसेप्शन आज हरियाणा के करनाल शहर में आयोजित किया गया।
परिवार ने इस grand wedding reception को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोपहर से ही मेहमान luxury hotel venue में पहुंचने लगे थे। इसके बाद नीरज और उनकी पत्नी हिमानी ने हाथ में हाथ डालकर grand entry video के साथ रिसेप्शन हॉल में एंट्री ली।

नीरज-हिमानी की रिसेप्शन एंट्री का पहला viral video भी सामने आ चुका है। जहां Olympic gold medalist Neeraj Chopra ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना।
वहीं हिमानी मोर ने मैरून रंग का designer lehenga choli कैरी किया। नीरज ने अपनी अपर पॉकेट में मैचिंग pocket square लगाया था। उनके messy hair style ने भी फैन्स का ध्यान खींचा।

हिमाचल में हुई थी शादी | Private Wedding Ceremony
नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी 2025 को Himachal Pradesh wedding के दौरान टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ निजी समारोह में शादी की थी। इस private wedding ceremony की जानकारी उन्होंने 19 जनवरी 2025 को social media post के जरिए दी थी। शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे और पूरी तरह privacy maintained रखी गई थी।
Neeraj Chopra Reception Photos
परिवार ने उसी गोपनीयता को बनाए रखते हुए अब उनका post wedding reception आयोजित किया। पिछले एक महीने से इसकी तैयारियां चल रही थीं। PM Narendra Modi meeting के बाद यह चर्चा और तेज हो गई थी। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि शादी के बाद रिसेप्शन की रस्म बाकी थी, जिसे अब पूरा किया गया।

दो बार जीत चुके पदक | Olympic & World Champion
पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले Neeraj Chopra biography के मुताबिक, उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था। वे javelin throw athlete हैं। नीरज ने Tokyo Olympics 2020 gold medal जीतकर भारत के खेल इतिहास में नया अध्याय लिखा। वे अभिनव बिंद्रा के बाद एथलेटिक्स में Olympic gold winner from India बनने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

Neeraj Chopra Reception Photos
मार्च 2022 में उन्हें Padma Shri award से सम्मानित किया गया। 2023 में उन्होंने World Athletics Championship gold medal जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा Doha Diamond League 90m throw में 90.23 मीटर भाला फेंककर वे एशिया के तीसरे और दुनिया के 25वें खिलाड़ी बने।
नीरज चोपड़ा ने Paris Olympics 2024 silver medal भी अपने नाम किया। हाल ही में नीरज और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने Prime Minister Narendra Modi, पूर्व राष्ट्रपति Ram Nath Kovind समेत कई वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य लोगों से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से wedding reception invitation दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन