आरजे महवश और जितेंद्र कुमार नए अंदाज में नजर आएंगे : ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ का टीज़र रिलीज; रेमो डिसूजा कर रहे प्रेज़ेंट
एक्टर जितेंद्र कुमार अब दर्शकों को एक नए अवतार में एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ का टीज़र रिलीज हो गया है, जिसमें वे गुलाब हकीम का दिलचस्प किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
रेमो डिसूजा द्वारा प्रेज़ेंट की जा रही यह फिल्म एक फनी और प्यारी लव स्टोरी है। इसमें जितेंद्र के साथ आरजे महवश लीड रोल में दिखेंगी।

कहानी में इम्परफेक्शन और पागलपन का टच
फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान कर रहे हैं, जबकि इसकी कहानी प्रदीप सिंह ने लिखी है। फिल्म के प्रोड्यूसर इशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान हैं।
म्यूजिक की कमान इस्माइल दरबार संभाल रहे
फिल्म को लेकर रेमो डिसूजा ने कहा—
“मुझे हमेशा ऐसी कहानियां पसंद आई हैं जो रियल लाइफ से जुड़ी हों, लेकिन उनमें थोड़ा सा मैजिक भी हो। ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ कमियों को सेलिब्रेट करती है। यह प्यार की ऐसी कहानी है जिसमें पागलपन भी है और दिल भी। जितेंद्र जैसे रिलेटेबल एक्टर इसे और खास बनाएंगे।”
ये सच्चे और बिना फिल्टर वाले प्यार की कहानी है- जितेंद्र कुमार
अपने किरदार को लेकर जितेंद्र ने कहा—
“फिल्म का टाइटल ही बताता है कि कहानी सच्चे और अनफिल्टर्ड प्यार पर आधारित है। मैं इसमें ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो थोड़ा खामियों वाला है, लेकिन पूरी तरह रियल है। मेरे लिए यह रोल काफी फ्रेश और एक्साइटिंग है।”

महवश बोलीं- ये सिर्फ लव स्टोरी नहीं, एक खूबसूरत पागल कहानी है
फिल्म की लीड एक्ट्रेस आरजे महवश ने कहा—
“इस कहानी की खूबसूरती इसकी रियलनेस में है। इसमें हर किरदार ऐसा लगता है जैसे वो हमारे आसपास ही रहता हो। दर्शक इस फिल्म के पागलपन और खूबसूरत रिश्तों से जरूर जुड़ेंगे।”
ओटीटी और सिनेमा दोनों जगह चमके हैं जितेंद्र
‘पंचायत’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी हिट प्रोजेक्ट्स के बाद जितेंद्र कुमार अब एक बार फिर दर्शकों को एक नई लव स्टोरी दिखाने आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन