शेयर बाजार में आज गिरावट : Sensex 100 अंक और Nifty 30 अंक फिसला, जानिए Share Market Update
Share Market Update: आज, 23 दिसंबर को Indian Stock Market में गिरावट का माहौल देखने को मिला। शुरुआती ट्रेडिंग में Sensex 100 अंकों से ज्यादा फिसलकर 85,400 के स्तर पर trade करता नजर आया। वहीं Nifty 50 भी करीब 30 अंक टूटकर 26,150 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Market breadth की बात करें तो 30 सेंसेक्स शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट दर्ज की गई। आज के सेशन में IT stocks और Pharma shares में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, जबकि Banking stocks और Metal stocks में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिल रही है। इसी बीच, KSH International IPO आज शेयर बाजार में list होने जा रहा है, जिस पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।
Global Market Update
Global markets से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। Asian markets में दक्षिण कोरिया का Kospi Index 0.45% की बढ़त के साथ 4,124 पर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का Nikkei Index 0.079% की तेजी के साथ 50,442 के स्तर पर है।
हांगकांग का Hang Seng Index 0.29% चढ़कर 25,877 पर और चीन का Shanghai Composite Index 0.34% की मजबूती के साथ 3,930 पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं, 22 दिसंबर को US Market में भी पॉजिटिव क्लोजिंग देखने को मिली। Dow Jones 0.47% की बढ़त के साथ 48,362 पर बंद हुआ। Nasdaq Composite में 0.52% और S&P 500 Index में 0.64% की तेजी दर्ज की गई।
FII–DII Data
Institutional activity की बात करें तो सोमवार, 22 दिसंबर को Foreign Institutional Investors (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से ₹457 करोड़ की बिकवाली की। इसके उलट, Domestic Institutional Investors (DIIs) ने ₹4,058 करोड़ के शेयर खरीदे और बाजार को सपोर्ट दिया।
22 दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, FIIs ने कुल ₹20,314 करोड़ की नेट सेलिंग की है। वहीं, DIIs ने इसी अवधि में ₹56,090 करोड़ का निवेश किया है। नवंबर महीने में भी FIIs ने ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की थी। इससे साफ है कि मौजूदा समय में Market support घरेलू निवेशकों से मिल रहा है।
कल कैसा रहा बाजार
सोमवार, 22 जनवरी को हफ्ते के पहले Trading Session में शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। Sensex 638 अंकों की उछाल के साथ 85,567 पर बंद हुआ था, जबकि Nifty 206 अंक चढ़कर 26,172 के स्तर पर क्लोज हुआ था। उस दिन Metal stocks और IT stocks में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई थी, जबकि Banking और Pharma stocks में भी मजबूती रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन