: फिल्म गदर-2 की ऐसी दीवानगी! घर से लापता हुईं 3 नाबालिग छात्राएं 250 किमी दूर शहडोल में मूवी देखते मिलीं
MP CG Times / Sun, Aug 13, 2023
3 minor girl students missing from Rewa were found watching film Gadar-2 in Shahdol: अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 अभी हाल में ही रिलीज हुई है. फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बृजमोहन धाम कॉलोनी की तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गई थीं, जिन्हें पुलिस ने शहडोल से गदर-2 फिल्म देखते बरामद किया है.
दरअसल तीनों छात्राएं शहडोल गदर-2 देखने गई थीं. सुबह जब परिजनों को छात्राओं के गायब होने की जानकारी हुई तो वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस को छात्राओं के लापता होने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ने तुरंत एक पुलिस टीम गठित की और लड़कियों की तलाश शुरू कर दी, तीनों छात्राएं सुबह करीब 7 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थीं, जिसके बाद वे लापता हो गईं.
तीन छात्राओं के लापता होने से मचा हड़कंप
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जेपी मोड़ का है, जहां रहने वाली तीन छात्राएं अचानक लापता हो गईं. तीनों छात्राएं शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे घर से डेढ़ किलोमीटर दूर कोचिंग के लिए निकली थीं, काफी देर बाद जब तीनों छात्राएं घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने कोचिग में इसकी जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि तीनों छात्राएं आज कोंचिंग नहीं पहुंची हैं, जिसके बाद परिजन सदमे में आ गये. परेशान परिजनों ने छात्राओं की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजन आनन-फानन में एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस उपाधीक्षक को छात्राओं के लापता होने की जानकारी दी.
शहडोल के ओरिएंट पेपर मिल में धमाका: पल्प पाइप लाइन टैंक फटने एक मजदूर की मौत, 12 से ज्यादा जख्मी, प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
सीसीटीवी फुटेज में कोचिंग जाती दिखीं तीनों छात्राएं
उप पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन कर छात्राओं की तलाश के लिए भेजा. छात्राएं कोचिंग के लिए घर से निकली थीं, जिसके बाद घर से कुछ ही दूरी पर ढेकहा तिराहे पर स्थित होटल विष्णु एम्पायर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीनों छात्राएं निकलती नजर आईं. इसके बाद एक ऑटो आया और तीनों उसमें बैठ कर चले गये. इसके बाद छात्राओं का कोई पता नहीं चला, लेकिन शाम को पता चला कि तीनों गदर-2 देखने शहडोल गई थीं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन